IND vs BAN: बांग्लादेश की पारी 233 रनों पर खत्म, भारत की पारी का आगाज
IND vs BAN: इंडिया वर्सेस बांग्लादेश दो मैच की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला कानपुर में खेला जा रहा है। रविंद्र जडेजा ने खालिद अहमद को आउट कर बांग्लादेश की पारी को 233 रनों पर समेट दिया है।
भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN 2nd Test) के बीच कानपुर में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के शुरुआती तीन दिन बारिश के कारण बर्बाद हुए ते जिसमें से दूसरे और तीसरे दिन तो खेल ही नहीं हो सका था। हालांकि चौथे दिन धूप खिली और फैंस के चेहरों पर मुस्कान आई। दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन बांग्लादेश की टीम 233 रनों पर सिमट गई है। जबकि, मोमिनुल बांग्लादेश की ओर से 172 गेंदों का सामना करते हुए 16 चौकों व 1 छक्के की मदद से नाबाद 106 रन बनाए। गेंदबाजी में भारत की ओर से बुमराह, सिराज व आर. अश्विन ने एक-एक विकेट चटकाया।
रविंद्र जडेजा ने पूरे किये 300 विकेट
टेस्ट के चौथे दिन दूसरे सत्र में बांग्लादेश की टीम 233 रन पर आउट हो गई। मोमिनुल हक ने 107 रन बनाए। नजमुल हसन शान्तो ने 31, शादमान इस्लाम ने 24 और मेहदी हसन मिराज ने 20 रन बनाए। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट लिए। आकाशदीप, मोहम्मद सिराज और रविचंद्रन अश्विन ने 2-2 विकेट लिए। रविंद्र जडेजा ने 1 विकेट लिया। टेस्ट क्रिकेट में उनके 300 विकेट पूरे हुए।
यशस्वी जायसवाल ने तीसरी गेंद पर कवर में चौका लगाकर खाता खोला। रोहित शर्मा ने खालिद अहमद पर छक्का जड़कर खाता खोला। रोहित पहली ही गेंद का सामना कर रहे थे। अगली गेंद पर पुल शॉट लगाकर छक्का जड़ा। भारत ने 8 गेंद पर 24 रन जड़ दिए हैं।