IND vs BAN: टेस्ट मुकाबले में बारिश की दस्तक, लंच ब्रेक तक बांग्लादेश ने बनाए 74 रन
IND vs BAN 2nd Test: भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ़ दो मैच की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला आज यानी शुक्रवार 27 सितंबर से कानपुर में खेल रही है। पहले दिन लंच ब्रेक तक बांग्लादेश ने 2 विकेट के नुकसान पर 74 रन बना लिए हैं।
कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला (IND vs BAN 2nd Test) खेल जा रहा है। इस मुकाबले के लिए बारिश के कारण टॉस में देरी हुई। मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। दो मैचों की सीरीज के पहले मैच को भारत ने चेन्नई में 280 रनों से अपने नाम किया था।
अब इस मैच को जीतकर टीम इंडिया सीरीज को क्लीन स्वीप करना चाहेगी। वहीं दूसरी तरफ बांग्लादेश की टीम मजबूत वापसी कर भारत पर टेस्ट इतिहास में पहली बार जीत हासिल करने की कोशिश करेगी।
दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन लंच ब्रेक के बाद एक बार फिर से मैदान को कवर दिया गया है। लंच ब्रेक होते ही बूंदाबांदी शुरू हो गई। बारिश के कारण सुबह टॉस में भी देरी हो गई थी। वहीं लंच ब्रेक तक बांग्लादेश की टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 74 रन बना लिए हैं।