
जब ऋषभ पंत ने की बांग्लादेश की ‘कप्तानी’…जाने इसके पीछे क्या थी वजह?
Rishabh Pant: चेन्नई में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने शानदार शतक जड़ा। इस दौरान पंत बांग्लादेश के लिए फील्डिंग सेट करते हुए नजर आए। अब इस बल्लेबाज ने इसके पीछे की वजह बताई है।
भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 280 रनों धमाकेदार से जीत हासिल की। भारतीय टीम की जीत में विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का अहम रोल रहा। पंत ने भारत की दूसरी पारी में 109 रन बनाए। उनके इस शतक के दम पर भारत बांग्लादेश के सामने मजबूत स्कोर खड़ा करने में सफल रहा। इस दौरान पंत ने 128 गेंदों का सामना किया, जिसमें 13 चौके और चार छक्के शामिल रहे। इसी दौरान पंत बांग्लादेश के लिए फील्डिंग सेट करते हुए नजर आए थे।
तो इसलिए की मदद…
मैच के बाद सबा करीम ने जब पंत से इस बारे में सवाल किया। इस पर पंत ने कहा, “अजय भाई (अजय जडेजा) से जब भी मैदान के बाहर बात होती है तो यही कहते हैं कि क्रिकेट को कैसे बेहतर बनाया जा सकता है, चाहे अपनी टीम से खेलें या दूसरी टीम से। वहां कोई फील्डर नहीं था। उन्होंने एक ही जगह पर दो फील्डर खड़े कर रखे थे तो मैंने बता दिया कि यहां भी एक फील्डर लगा दो।”
Always in the captain’s ear, even when it’s the opposition’s! 😂👂
— JioCinema (@JioCinema) September 21, 2024
Never change, Rishabh Pant! 🫶🏻#INDvBAN #IDFCFirstBankTestSeries #JioCinemaSports pic.twitter.com/PgEr1DyhmE
आपको बता दे कि पंत जब बल्लेबाजी कर रहे थे तब तस्कीन अहमद गेंदबाजी करने आए। वह शांतो के साथ मिलकर फील्डिंग सेट कर रहे थे। तभी पंत ने उन दोनों को शॉर्ट मिडविकेट की तरफ इशारा करते हुए कहा, “भाई इधर आएगा एक, भाई एक इधर। “शांतो और तस्कीन ने उनकी बात मान भी ली और वहां फील्डर भी लगा दिया।
ऋषभ पंत शतकीय पारी के दौरान एक मौके पर बांग्लादेश टीम की कप्तानी करते भी दिखे। पंत ने देखा कि विपक्षी टीम के बीच थोड़ी उलझन है कि फील्डर को कहां रखा जाए।