IND vs ENG, 2nd Test Day 4: इंग्लैंड की दिवार बने स्टोक्स, भारत जीत से 4 विकेट दूर

India vs England 2nd Test: इंग्लैंड के सामने भारत ने 399 रन का लक्ष्य दिया है, जिसे विशाखापत्तनम टेस्ट में अगर उसने चेज कर दिया तो ये भारतीय मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में हुआ अब तक का सबसे सफल चेज होगा. अब तक 15 साल पहले चेज हुए 387 रन का है. वो मुकाबला भी भारत और इंग्लैंड के बीच ही खेला गया था.

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया प्लेटफार्म

विशाखापत्तनम में खेले जा रहे टेस्ट में इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 399 रन का लक्ष्य है. ये लक्ष्य कितना बड़ा है, इसका अंदाजा आप बस इससे लगा सकते हैं कि अगर स्टोक्स एंड कंपनी ने इसे चेज कर लिया तो ये भारतीय मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में हुआ सबसे बड़ा और सफल रन चेज होगा. रिकॉर्ड 387 रन का है, जो साल 2008 में भारतीय टीम ने ही चेन्नई टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ चेज किया था. किसी विदेशी टीम ने भारत ने सबसे बड़ा टारगेट टेस्ट क्रिकेट में 276 रन का चेज किया है.

इंग्लैंड का पांचवां विकेट गिरा

194 रन पर इंग्लेंड का पांचवां विकेट गिर गया। 73 रन बनाकर शानदार बल्लेबाजी कर रहे जैक क्राउली कुलदीप यादव का शिकार बने। कप्तान रोहित शर्मा ने जैसे ही उन्हें अटैक पर लगाया, चाइनामैन ने अपना जादू दिखा दिया। एलबीडब्ल्यू की जोरदार अपील को अंपायर इयान गूल्ड ने सिरे से नकार दिया। डीआरएस लेने पर फैसला अंपायर के पक्ष में गया।

लंच के बाद खेल शुरू, अब चाहिए स्टोक्स का विकेट

चौथे दिन लंच के बाद दूसरे सेशन का खेल शुरू हो चुका है। इंग्लैंड ने छह विकेट के नुकसान पर 200 रन बना लिए हैं। लक्ष्य अभी भी 199 रन दूर है। भारत की जीत की राह में इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स सबसे बड़ा रोड़ा है। जिन्हें रोहित शर्मा जल्द से जल्द निपटाना चाहेंगे।

2nd Test, Day-4, Updates:

  1. जसप्रीत बुमराह ने जॉनी बेयरस्टो को आउट कर इंग्लैंड को छठा झटका दे दिया है. इसी के साथ वाइजैग टेस्ट के चौथे दिन में पहले सेशन का खेल भी खत्म हो गया.
  2. भारत ने वाइजैग टेस्ट में इंग्लैंड को 5वां झटका दे दिया है. इस बार सफलता कुलदीप यादव ने दिलाई, जिन्होंने क्रॉली को आउट किया.
  3. इंग्लैंड को चौथा झटका लग चुका है. इस बार अश्विन ने जो रूट को आउट करने में कामयाबी हासिल की.
  4. 399 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड को तीसरा झटका लग चुका है. ओली पोप 23 रन बनाकर अश्विन का शिकार बने.
  5. इंग्लैंड का बैजबॉल अंदाज भारत को डराता दिख रहा है. क्रॉली और पोप तेज तर्रार बैटिंग करते दिख रहे हैं. ऐसे में भारत के लिए विकेट की तलाश जरूरी हो गई है.
  6. इंग्लैंड ने 399 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरी पारी में 2 विकेट पर 100 रन का आंकड़ा पार कर लिया है.
  7. 399 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड का दूसरा विकेट 95 रन पर गिर चुका है. इस बार अक्षर पटेल ने रेहान अहमद को आउट किया.
  8. चौथे दिन का खेल शुरू, इंग्लैंड की टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी, बुमराह ने डाला दिन का पहला ओवर
Back to top button