IND vs ENG 3rd Test: पहले सेशन में भारतीय टीम का दबदबा, तीसरे दिन स्टार स्पिनर टीम का हिस्सा नहीं

India vs England: राजकोट में खेले जा रहे तीसरे मैच के दूसरे दिन रविचंद्रन अश्विन ने जैक क्रॉली को आउट कर अपने 500 टेस्ट विकेट पूरे किए लेकिन देर शाम BCCI ने बताया कि भारतीय स्पिनर इस टेस्ट में आगे हिस्सा नहीं ले पाएंगे क्योंकि फैमिली एमरजेंसी के कारण उन्होंने मैच से हटने का फैसला किया है.

image credit-social media

भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन है. रविचंद्रन अश्विन के बिना तीसरे दिन गेंदबाजी के लिए उतरी भारतीय टीम ने दिन के पहले सेशन में इंग्लैंड पर लगाम कसी है. दूसरे दिन के स्कोर से आगे खेलते हुए इंग्लैंड ने इस सेशन में सिर्फ 83 रन बनाए और 3 बेन डकेट, जो रूट समेत 3 विकेट गंवाए. लंच ब्रेक तक उसका स्कोर 5 विकेट पर 290 रन है. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह (1 विकेट) और कुलदीप यादव (2 विकेट) ने सफलताएं हासिल की.

IND vs ENG Day 3 Updates-

  1. पहले सेशन का खेल खत्म हो चुका है और इंग्लैंड का स्कोर 5 विकेट पर 290 रन है. इंग्लैंड ने इस सेशन में 3 विकेट खोए और 83 रन बनाए.
  2. भारत को बड़ी सफलता मिल गई है. कुलदीप यादव ने ही बेन डकेट (153) की विस्फोटक पारी का अंत किया. इंग्लैंड के 5 विकेट गिर गए हैं.
  3. कुलदीप यादव ने गजब की स्पिन से जॉनी बेयरस्टो को LBW आउट कर दिया है.
  4. टीम इंडिया को सफलता मिल गई है. जसप्रीत बुमराह ने जो रूट (18) को अपना शिकार बना लिया है.
  5. तीसरे दिन भी इंग्लैंड ने तेज शुरुआत की है. बेन डकेट और जो रूट ने 3-4 बाउंड्री बटोर ली हैं.
  6. अश्विन की गैरहाजिरी में टीम इंडिया को ये मैच सिर्फ 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना होगा. हालांकि, एक नियम है जिससे उन्हें अश्विन को रिप्लेस करने की इजाजत मिल सकती है।

इंग्लैंड 319 रन पर ऑलआउट

इंग्लैंड की पहली पारी 319 रन पर सिमट गई है। भारत ने अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए थे। इस लिहाज से दूसरी पारी में टीम इंडिया 126 रन के बढ़त के साथ बल्लेबाजी के लिए उतरेगी। इंग्लैंड ने आज दो विकेट पर 207 रन से आगे खेलना शुरू किया और 112 रन बनाने में ही बाकी बचे आठ विकेट गंवा दिए। अश्विन के बिना उतरी टीम इंडिया के बाकी गेंदबाजों ने पूरा जोर लगा दिया और उनकी कमी नहीं खलने दी। दो सत्र में ही इंग्लैंड की पूरी टीम को निपटा दिया। शुक्रवार को जब बेन डकेट और जो रूट बल्लेबाजी कर रहे थे, तो किसी ने नहीं सोचा था कि इतने कम टोटल पर इंग्लिश टीम ऑलआउट हो जाएगी। हालांकि, भारतीय गेंदबाजों ने गजब का प्रदर्शन किया। 

भारत की दूसरी पारी शुरू

भारत की दूसरी पारी की शुरुआत हो चुकी है। रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल क्रीज पर हैं। जेम्स एंडरसन के पहले ओवर में भारत ने नौ रन बटोरे। कप्तान रोहित ने दो चौके लगाए।

Back to top button