हार्दिक पंड्या को दरकिनार रही BCCI, कम हुआ टीम इंडिया में कद?

IND VS ENG T20: इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है और हार्दिक पांड्या ने उपकप्तानी छीन ली गई है. उनकी जगह इस रोल के लिए अक्षर पटेल को चुना गया है. सोशल पर नया मुद्दा छिड़ गया है…

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज 22 जनवरी से खेली जाएगी. BCCI ने इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. टीम के स्क्वाड में सबसे चौंकाने वाली बात अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाए जाने की रही. हार्दिक पंड्या के होते हुए भी अक्षर को टीम का उपकप्तान बनाया जाना कई लोगों की समझ से परे है. वहीं इस मामले पर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा से भी सवाल हुआ तो उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर सिलेक्टर्स के ऑफिसियल स्टेटमेंट को सुनना चाहेगें.

पूर्व क्रिकेटर आकाश ने अनदेखी पर कहा…

टीम इंडिया में हार्दिक को दरकिनार करने को लेकर एक्स पर एक यूजर ने आकाश चोपड़ा से सवाल किया. यूजर ने पहले आकाश के लिए लिखा, ‘आपकी कमेंट्री और एनालिसिस पसंद करता हूं’. इसके बाद यूजर ने पूछा, ‘आप हार्दिक पंड्या को लीडरशिप रोल के लिए दरकिनार किये जाने को कैसे देखते हैं? इस पर आकाश ने कहा, ‘यह एक ऐसा घटनाक्रम है जिसके लिए आधिकारिक शब्द की जरूरत है. मैं चयनकर्ताओं से उनके थॉट प्रोसेस के बारे में सुनना चाहता हूं’.

इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का स्क्वाड:

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, हार्दिक पंड्या, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर).

टी-20 विश्वकप में उपकप्तान थे हार्दिक

बता दें कि हार्दिक पंड्या टी-20 विश्वकप में टीम इंडिया के उप कप्तान थे. उन्होंने इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया था और टीम के चैंपियन बनने में अहम भूमिका निभाई थी. टीम इंडिया के लिए वे कई मौकों पर कप्तानी भी कर चुके हैं. हालांकि अब उन्हें उपकप्तान के पद से भी हाथ धोना पड़ा है. इससे पहले उन्हें श्रीलंका के खिलाफ 2024 में हुई टी-20 सीरीज में भी उपकप्तान नहीं बनाया था. तब शुभमन गिल को इस रोल के लिए चुना गया था. बार-बार पंड्या को दरकिनार करने का कारण उनके लगातार चोटिल होने को माना जा रहा है. हालांकि इस पर आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा गया है.

हार्दिक को दरकिनार कर सूर्या और अक्षर को दी पावर
इसके बाद टीम इंडिया के टी20 कप्तान के रूप में हार्दिक पांड्या को नहीं चुना गया. उनसे ऊपर सूर्यकुमार यादव का रखा गया और उन्हें कप्तानी सौंप दी गई. लेकिन हार्दिक को टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया गया था. अब हार्दिक से वह बड़ी जिम्मेदारी भी छीन ली है. अब वो टीम में सिर्फ बतौर ऑलराउंडर खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे. क्योंकि उपकप्तानी की पावर अब अक्षर पटेल के पास है.

क्यों छीन ली गई हार्दिक से कप्तानी और उपकप्तानी
हार्दिक पांड्या को पहले कप्तानी और अब उपकप्तानी से हटा दिया गया है. इसके पीछे बीसीसीआई और चयनकर्ताओं का कहना है कि, हार्दिक पांड्या ज्यादा चोटिल होते रहते हैं. वह कई अहम मौकों पर मैच फिट नहीं होते हैं, जबकि एक कप्तान को टीम के साथ हमेशा होना चाहिए लेकिन हार्दिक चोट और फिटनेस के चलते मैच मिस कर जाते हैं.

Back to top button