IND vs ENG: इंग्लैंड को रौंदने के लिए तैयार सूर्या की पलटन, टूट सकते हैं कई रिकॉर्ड!

IND vs ENG: सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में टीम इंडिया इंग्लैंड की चुनौती के लिए पूरी तरह तैयार है। दोनों टीमों के बीच टी-20 सीरीज की शुरुआत 22 जनवरी से हो रही है।

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच बुधवार से 5 टी20 की सीरीज का आगाज होगा। वैसे, तो ये साल चैंपियंस ट्रॉफी का है और अगले महीने ही ये टूर्नामेंट खेला जाएगा। लेकिन, जब भारत और इंग्लैंड टी20 फॉर्मेट में आमने-सामने होते हैं तो फिर उस सीरीज को नजरअंदाज करना मुश्किल होता है क्योंकि ये दोनों ही टीमें अलग स्तर का टी20 क्रिकेट खेलती हैं। 

भारत ने 11 टी20 में 7 बार 200 प्लस रन ठोके
टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद से भारत ने 11 टी20 में एक-दो नहीं, बल्कि 7 बार 200 रन का आंकड़ा पार किया है। टीम इंडिया ने इस दौरान 297 और 283 के बड़े स्कोर खड़े किए। इतना ही नहीं, 12 और 16 ओवर के भीतर 132 और 156 रन के लक्ष्य का पीछा तक किया। फुल मेंबर नेशन वाले मुकाबलों में सबसे बड़ा स्कोर, किसी भी टी20 मैच में बीच के ओवर में सबसे ज्यादा रन, बाउंड्री से सबसे ज्यादा रन। ये ऐसे रिकॉर्ड हैं, जिसे टीम इंडिया ने इतनी छोटे वक्त में तोड़ा है। 

एक साथ नजर आए सभी खिलाड़ी

इस दौरान सभी खिलाड़ी नजर आए। प्रैक्टिस के लिए सभी खिलाड़ी एकसाथ ग्राउंड पहुंचे क्योंकि वो होटल से ईडन गार्डन्स तक टीम बस में आए। इस तरह सभी खिलाड़ियों ने बीसीसीआई की नई गाइडलाइन का ठीक से पालन किया है। प्रैक्टिस में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने घुटने पर पट्टी लगाकर गेंदबाजी की। उनको देखकर एक बार फिर से उनकी फिटनेस पर सवाल उठने लगे हैं।

इंग्लैंड के पास जोस बटलर, फिल साल्ट, लियाम लिविंगस्टोन, जेकब बेथेल, हैरी ब्रूक जैसे बैटर्स हैं तो वहीं भारत के पास, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह हैं। जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव की गैरहाजिरी इंग्लिश बैटर्स के लिए अपने हाथ खोलने के लिए अच्छा मौका साबित हो सकती है। इस सीरीज़ में बैटिंग के कई रिकॉर्ड टूटते देख सकते हैं और अगर 11 रन प्रति ओवर से भी रन बनें तो किसी को हैरानी नहीं होनी चाहिए।

इंग्लैंड की टी-20 टीम
जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, साकिब महमूद, फिल साल्ट (विकेटकीपर), मार्क वुड.

भारत की टी-20 टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)

Back to top button