IND vs PAK Asia Cup Updates: आईपीएल के शेर एशिया कप में ढेर,मुश्किल में भारत, पाकिस्तान ने 66 रन पर दिया चौथा झटका
एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच ब्लॉकबस्टर मुकाबला खेला जा रहा है. पल्लेकेल स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. बारिश के बाद फिर भारत-पाकिस्तान मैच शुरू हो गया है.
टीम इंडिया को पहला झटका लगा है. कप्तान रोहित शर्मा को शाहीन आफरीदी ने बोल्ड कर दिया. रोहित ने 22 गेंदों का सामना करते हुए 11 रन बनाए, जिसमें दो चौके शामिल रहे. भारत का स्कोर- 15/1. विराट कोहली और शुभमन गिल क्रीज पर हैं.
टीम इंडिया को दूसरा झटका लगा है. शाहीन आफरीदी ने विराट कोहली को भी आउट कर दिया. कोहली एक लेंथ गेंद को ऑफ साइड में खेलना चाहते थे, लेकिन वह चूक गए और गेंद बल्ले का किनारा लेकर विकेट पर जा टकराई. कोहली ने सिर्फ 4 रन बनाए. भारत का स्कोर 6.4 ओवरों में दो विकेट पर 29 रन है. शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर 1-1 रन पर खेल रहे हैं.
भारतीय टीम को तीसरा झटका लगा है. श्रेयस अय्यर सिर्फ 14 रन बनाकर हारिस रऊफ की गेंद पर फखर जमां के हाथों लपके गए. भारत का स्कोर 10 ओवरों की समाप्ति के बाद तीन विकेट पर 48 रन है. ईशान किशन 0 और शुभमन गिल 6 रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारतीय टीम के 100 रन पूरे हो चुके हैं. ये 100 रन भारत ने 19.4 ओवरों में बनाए हैं और इस दौरान उसके चार विकेट्स गिरे. फिलहाल ईशान किशन 32 और हार्दिक पंड्या 16 रनों पर बैटिंग कर रहे हैं. हार्दिक ने अपनी पारी में दो चौके लगाए हैं. वहीं ईशान के बल्ले से चार चौका और एक सिक्स निकला है.