
IND vs PAK Weather: कोलंबो से लेटेस्ट वेदर अपडेट, रिजर्व डे में भारत-पाकिस्तान बीच मुकाबला
India vs Pakistan, Asia Cup 2023 Live Cricket Score: भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 में सुपर-चार राउंड का मुकाबला कोलंबो में है. बारिश के चलते यह मैच रिजर्व डे में पहुंच चुका है.

एशिया कप में भारत-पाकिस्तान बीच मुकाबला बारिश के चलते रिजर्व डे में जा चुका है. मूसलाधार बारिश के चलते 10 सितंबर को भारतीय पारी में सिर्फ 24.1 ओवरों का खेल हो पाया. भारत आज 2 विकेट पर 147 रनों के स्कोर से आगे खेलने उतर रहा है.
भारत को रोहित शर्मा और शुभम गिल ने दमदार शुरुआत दिलाई. रोहित ने 49 गेंदों पर ताबड़तोड़ अंदाज में 56 रनों की पारी खेली. इस दौरान 4 छक्के और 6 चौके जमाए. जबकि शुभमन गिल ने 52 गेंदों पर 58 रनों की आतिशी पारी खेली. अब बाकी के ओवर्स में भारतीय बल्लेबाजों से धमाकेदार खेल की आस है.
कोलंबो में आज के लिए भी मौसम अपडेट कुछ अच्छा नहीं है. आज सवेरे भी मूसलाधार बारिश हुई थी. फिलहाल बारिश नहीं हो रही है, लेकिन कभी भी मौसम बिगड़ सकता है. Accuweather के मुताबिक बारिश की आशंका 99 प्रतिशत है. वहीं बादल छाए रहने की आशंका भी 95 प्रतिशत है. हवा की गति भी 41 km/h की रहेगी. अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
बारिश के कारण मैच रिजर्व-डे में जाने से भारतीय टीम की टेंशन काफी बढ़ गई है. इसका कारण है कि अब टीम को लगातार 2 दिनों में 2 मुकाबले खेलने होंगे. 11 सितंबर को पाकिस्तान से टला हुआ मैच पूरा करना है. यदि बारिश नहीं हुई तो इस मैच में भारतीय टीम को 25.5 ओवर बैटिंग करनी है. इसके बाद 50 ओवर की गेंदबाजी भी करनी है. इसके अगले ही दिन यानी 12 सितंबर को भारतीय टीम का एक मैच पहले से ही शेड्यूल है. एशिया कप 2023 के सुपर-2 में टीम इंडिया को अपना यह दूसरा मैच श्रीलंकाई टीम के खिलाफ खेलना है. यदि दोनों दिन बारिश नहीं हुई तो भारतीय टीम को 175.5 ओवर मैदान में रहना होगा.
आज सबकी निगाहें स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर होंगी. कोहली ने कल आठ रन बनाए थे और वह आज इस स्कोर में काफी इजाफा करना चाहेंगे. दूसरे नाबाद बल्लेबाज केएल राहुल के पास भी आलोचकों को जवाब देने का मौका है. केएल राहुल आज 17 रनों के स्कोर से आगे खेलेंगे. राहुल को चोटिल श्रेयस अय्यर की जगह प्लेइंग-11 में शामिल किया गया था.
आज रिजर्व डे में भी खेल का नतीजा नहीं निकलता है, तो दोनों टीमों को एक-एक अंक मिल जाएगा. वनडे इंटरनेशनल में मुकाबले का नतीजा निकालने के लिए कम से कम 20-20 ओवरों का खेल होना जरूरी है. यानी रिजर्व डे में अगर बारिश आती है तो मुकाबले का नतीजा निकालने के लिए पाकिस्तान को मिनिमम 20 ओवर्स खेलने होंगे.