IND vs SA 1st Test: के एल राहुल कि शानदार वापसी, शतक के साथ बनाये महारिकॉर्डस

Cricket: केएल राहुल ने सेंचुरियन टेस्ट की पहली पारी में शानदार शतक ठोका. इस खिलाड़ी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में 101 रन बनाए. गजब की बात ये है कि मुश्किल हालात में राहुल ने सिर्फ 137 गेंदों का सामना किया और उनका स्ट्राइक रेट 70 से ज्यादा का रहा.

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया प्लेटफार्म

भारतीय टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे पहले टेस्ट मैच में एक बार फिर अपनी क्लास दिखाई है। उन्होंने साबित किया कि आखिर भारतीय टीम को केएल राहुल पर क्यों इतना भरोसा है। दरअसल, रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली हर एक बल्लेबाज अपने आप को साबित कने में नाकाम रहा। लेकिन केएल राहुल अकेले पिच पर डटे रहे। उन्होंने कमाल की पारी खेली और दमदार शतक ठोक डाला।

राहुल ने 137 गेंदों का सामना कर 101 रन बनाए। उनके बल्ले से 14 चौके और 4 छक्के भी लगाए। इतना ही नहीं बल्कि राहुल सेंचुरियन में 2 टेस्ट शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। राहुल के नाम का इस वक्त डंका बज रहा है। हर कोई उनकी तारीफ में कसीदे पढ़ रहा है। वहीं सोशल मीडिया पर भी फैंस उन पर प्यार की बारिश कर रहे हैं।

पूर्व दिग्गज भारतीय क्रिकेटर्स ने भी केएल राहुल की जमकर प्रशंसा की है। जहां दिग्गज मोहम्मद कैफ ने राहुल के लिए एक खास वीडियो शेयर की हौ। तो वहीं क्रिकेट के भगवान के नाम से मशहूर सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है।

सचिन तेंदुलकर ने लिखा, ‘जिस बात ने मुझे प्रभावित किया वह थी उनके विचारों की स्पष्टता। उनका फुटवर्क सटीक और आश्वस्त लग रहा था, और ऐसा तब होता है जब एक बल्लेबाज सही सोच रहा होता है। यह शतक इस टेस्ट के संदर्भ में महत्वपूर्ण है। भारत 245 के साथ खुश होगा, यह देखते हुए कि कल वह किस स्थिति में थे।’

Back to top button