
IND vs SA: Tilak Varma ने T20I में शतक ठोककर तोड़े कई रिकॉर्ड्स
IND vs SA 3rd T20: तिलक वर्मा ने सेंचुरियन में खेले गए तीसरे टी20 मैच में बेहतरीन शतकीय पारी खेली। इस मुकाबले में वह सूर्यकुमार यादव की जगह तीन नंबर पर उतरे थे।
Tilak Varma Records: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन से सुपरस्पोर्ट पार्क में खले गए मैच में टीम इंडिया को 11 रन से जीत मिली। इस मैच में मिली जीत के साथ भारत ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली। तीसरे टी20I मैच में भारत की तरफ से नंबर 3 पर बैटिंग करने उतरे तिलक वर्मा रियल हीरो बने। तिलक वर्मा के बल्ले से सेंचुरियन के मैदान पर शतक निकला। उन्होंने 56 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके और 7 छक्कों की मदद से 107 रन की नाबाद पारी खेली। उन्होंने अभिषेक शर्मा के साथ मिलकर 107 रन की साझेदारी निभाई।
तीसरे टी20 (IND vs SA 3rd T20) मुकाबले में मिली जीत के बाद कैप्टन सूर्या ने इस रहस्य से पर्दा उठाया है. मैच के बाद उन्होंने पहले तिलक की तारीफ में कहा, ”उनको इस तरह से बल्लेबाजी करते हुए देखकर मुझे लगता है कि मेरा काम आसान हो गया है. मेरे हिसाब से हम सही दिशा में चल रहे हैं.”
तिलक वर्मा ने रचा इतिहास
तीसरे क्रम पर मिले मौके का फायदा उठाते हुए तिलक वर्मा ने इतिहास रच दिया है. वह देश के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक जड़ने वाले दूसरे युवा बल्लेबाज बन गए हैं. पहले स्थान पर यशस्वी जायसवाल का नाम आता है. सेंचुरियन में 107 रन की नाबाद पारी खेलकर उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 मैच में किसी भारतीय बैटर द्वारा सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर की बराबरी की।
भारत ने पहले बल्लेबाजी के लिए भेजे जाने पर 6 विकेट पर 219 रन बनाए. जवाब में हेनरिच क्लासेन (41) के आउट होने के बाद दक्षिण अफ्रीका की उम्मीदें लगभग खत्म होती दिखी जब उसे 14 गेंद में 53 रन बनाने थे. मार्को यानसेन हालांकि आक्रामक इरादों से ही आए थे और 17 गेंद में पांच छक्कों और चार चौकों की मदद से उन्होंने मेजबान टीम को मैच में लौटाने की कोशिश की. चौथा और आखिरी मैच शुक्रवार को खेला जाएगा. दक्षिण अफ्रीका के लिए क्लासेन ने 22 गेंद में 41 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका की टीम 7 विकेट पर 208 रन ही बना सकी.