IND Vs SA 2nd Test: दक्षिण अफ्रीकी टीम को तगड़ा झटका, तेज गेंदबाज गेराल्ड टेस्ट से बाहर
IND Vs SA: दक्षिण अफ्रीका बोर्ड ने एक बयान में कहा कि तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्ज़ी सुपरस्पोर्ट पार्क में पहले टेस्ट के दौरान पेल्विक सूजन होने के बाद भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में नहीं खेलेंगे.
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला तीन जनवरी से केप टाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले ही दक्षिण अफ्रीकी टीम को तगड़ा झटका लगा है। कप्तान तेम्बा बावुमा दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। बता दें कि उन्हें सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट में चोट लगी थी। इस वजह से वह पहली पारी के अधिकांश समय और दूसरी पारी में पूरी तरह से न तो फील्डिंग कर पाए और न ही बल्लेबाजी के लिए आए। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने शनिवार को अपने अधिकारिक एक्स अकाउंट पर इसकी जानकारी दी।
डीन एल्गर कप्तान
तेम्बा की गैरमौजूदगी में डीन एल्गर कप्तानी करते दिखेंगे। दूसरा टेस्ट एल्गर के अंतरराष्ट्रीय करियर का यह आखिरी मैच होगा। उन्होंने सीरीज शुरू होने से पहले ही एलान कर दिया था कि केप टाउन टेस्ट उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का आखिरी मुकाबला होगा।
एल्गर ने पहले टेस्ट में तेम्बा की गैरमौजूदगी में कप्तानी की थी। डीआरएस के फैसले वही लेते दिखे थे। ऐसे में उनके लिए इससे बड़ा पल क्या होगा कि अपने आखिरी मैच में वह राष्ट्रीय टीम की कमान संभालेंगे। तेम्बा के कप्तान बनने से पहले एल्गर ही टेस्ट के कप्तान थे। हालांकि, कुछ सीरीज के नतीजे पक्ष में नहीं रहने के बाद बावुमा को कप्तान बनाया गया था। बावुमा को भारत के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट में फील्डिंग करते समय चोट लगी थी। स्कैन के बाद उनकी हैमस्ट्रिंग में खिंचाव का पता चला। बावुमा को अंतिम टेस्ट के लिए जुबैर हमजा ने रिप्लेस किया है।