Cricket: सूर्यकुमार ने तोड़ा कोहली का रिकॉर्ड, बने मैन ऑफ़ द सीरीज

INDvsSA: सूर्यकुमार यादव भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज के तीसरे टी20 में कहर मचाते हुए नजर आए। नंबर वन टी20 बल्लेबाज ने जोहानिसबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम में खेले गए सीरीज के निर्णायक मैच में चौथा टी20 इंटरनेशनल शतक जड़ा।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया प्लेटफार्म

इस शतक के साथ ही सूर्या ने कई बड़े रिकॉर्डों की बराबरी कर ली। वह अब शतक लगाने के मामले में रोहित शर्मा और ग्लेन मैक्सवेल के साथ सबसे अधिक शतक लगाने बल्लेबाज बन गए हैं। 33 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने उतरे और 8 छक्के और 7 चौके की मदद से 56 गेंदों में 100 रन बनाए।

60 मैचों में उनके चौथे टी20 शतक ने भारत को पहले 7 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाने में मदद की और फिर 106 रनों के रिकॉर्ड अंतर से जीत हासिल की। तीसरे और अंतिम टी20 के दौरान सूर्या ने टी20आई में भारत के लिए 117 छक्के लगाने का विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया। कोहली ने 115 टी20 इंटरनेशनल में 117 छक्के ठोके हैं, जबकि सूर्या अब सिर्फ 60 मैचों की 57 पारियों में उनसे आगे निकल गए हैं। अब उनके नाम 123 छक्के हैं।

वह उन बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, जिन्हें प्रोटियाज के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए आराम दिया गया था, 148 मैचों में 182 छक्के के साथ सूची में सबसे ऊपर हैं। सूर्या को गुरुवार को कोहली का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 3 छक्कों की जरूरत थी, और दक्षिण अफ्रीका के प्रतिष्ठित स्थल पर कुल आठ छक्के लगाकर सूर्या न केवल कोहली के स्कोर से आगे निकल गए, बल्कि टी20 में संयुक्त रूप से पांचवें सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी भी बन गए।

केवल रोहित (182), न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल (173), ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान अरोन फिंच (125), और दिग्गज क्रिस गेल (124) उनसे आगे हैं। अगर वह दो छक्के और जड़ देते हैं तो क्रिस गेल से आगे निकल जाएंगे। सूर्या आयरलैंड के टी20आई कप्तान पॉल स्टर्लिंग के साथ पांचवें स्थान पर हैं, जिन्होंने टी20आई में 134 मैचों में 123 बड़े हिट लगाए हैं। भारत के लिए जीत के लिए जरूरी मैच में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए सूर्या ने प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता और उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया।

Back to top button