Cricket: विराट कोहली साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज से बाहर, अचानक घर लौटे?

IND vs SA Test: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले ही बड़ी खबरें आई हैं। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ चुकी है। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) साउथ अफ्रीका से अचानक स्वदेश लौट आए हैं।

Image Credit : Social Media

रुतुराज गायकवाड़ भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर कर दिया गया है, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सूत्रों के मुताबिक, युवा सलामी बल्लेबाज उंगली की चोट से उबर नहीं पाया है। इस वजह से उन्हें दक्षिण अफ्रीका में भारतीय टीम मैनेजमेंट ने रिलीज कर दिया है। दूसरी ओर, हाल ही में टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका गए कोहली को फैमिली इमरजेंसी के कारण भारत लौटना पड़ा।

विराट कोहली की फैमिली इमरजेंसी का सटीक पता नहीं चला है, लेकिन क्रिकबज के अनुसार बीसीसीआई सूत्रों का कहना है कि वह 26 दिसंबर से सेंचुरियन में शुरू होने वाले पहले टेस्ट के लिए समय पर जोहानिसबर्ग वापस आ जाएंगे। कोहली टीम मैनेजमेंट और बीसीसीआई से तीन दिवसीय अभ्यास खेल को छोड़ने की अनुमति लेने के बाद लगभग तीन दिन पहले मुंबई के लिए रवाना हुए। कोहली के आज (22 दिसंबर) को लौटने की उम्मीद है।

इस बीच प्रैक्टिस मैच आज समाप्त होगा। रिपोर्ट की मानें तो इसमें अधिकांश भारतीय खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। सरफराज खान और अभिमन्यु ईश्वरन ने मिले मौके का भरपूर फायदा उठाया.

जबकि कप्तान रोहित शर्मा, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर प्रभावशाली दिखे। पहला टेस्ट जोहानिसबर्ग में खेला जाएगा, जबकि वहां से टीम इंडिया दूसरे टेस्ट के लिए सेंचुरियन जाएंगी। 30 दिसंबर को समाप्त होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट के बाद खिलाड़ी केपटाउन जाएंगे, जहां 3 जनवरी को दूसरा और अंतिम टेस्ट शुरू होगा।

Back to top button