IND vs WI:रोहित-विराट के बिना भारत ने 200 रन से जीता तीसरा वनडे,2-1 से सीरीज पर कब्जा

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा और अंतिम मुकाबला, भारत ने शानदार 200 रन से जीत के साथ सीरीज पर कब्ज़ा किया|

भारत का शानदार 200 रन से जीत के साथ सीरीज पर कब्ज़ा(सूत्र-सोशल प्लेटफार्म)

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला 1 अगस्त को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। यह एक डिसाइडर मैच था। इससे पहले सीरीज 1-1 से बराबर चल रही थी। दोनों टीमों को किसी भी हाल में तीसरा वनडे जीतना था। ऐसे में टीम इंडिया एक बेहतर टीम बनकर सामने आई और वेस्टइंडीज को आसानी के साथ हरा दिया और 2-1 से सीरीज भी अपने नाम कर ली। भारत पूरे 200 रन के बड़े मार्जिन से तीसरा एकदिवसीय मैच जीत गया।

भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी में भी अपना रंग दिखाया। मुकेश कुमार से लेकर जयदेव उनादकट सबने काफी प्रभावित किया। वेस्टइंडीज टीम इंडिया के सामने पूरे 50 ओवर भी नहीं टिक पाई और 35.3 ओवर में 151 रन के स्कोर पर ही ऑल आउट हो गई।

भारत 200 रन से मैच जीत गया और 2-1 से सीरीज भी अपने नाम कर ली। वेस्टइंडीज के लिए सर्वाधिक 32 रन एलिक अथांजे ने बनाए। भारत के लिए शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। मुकेश कुमार को भी 3 सफलता मिली। कुलदीप यादव ने 2 तो उनादकट ने भी 1 विकेट झटका।

Back to top button