IND vs ZIM: भारत की नजर सीरीज पर, जिम्बाब्वे करेगा पलटवार?
IND vs ZIM 4th T20: इंडिया वर्सेस जिम्बाब्वे चौथा टी20 सीरीज आज हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा। सीरीज में 2-1 से आगे चल रही टीम इंडिया की नजरें सीरीज अपने नाम करने पर होगी।
India vs Zimbabwe: भारत और जिम्बाब्वे के बीच टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला आज खेला जाएगा। यह मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा। भारत इस सीरीज में 2-1 से आगे है। आज अगर भारत मैच जीत जाता है तो सीरीज उसके नाम हो जाएगी। भारत को सीरीज के पहले मैच में हार मिली थी लेकिन इसके बाद टीम ने पलटवार किया और अगले दो मैच जीत गए। इस सीरीज में शुभमन गिल टीम की कप्तानी कर रहे हैं। उन्होंने पिछले मैच में अर्धशतक जमाया था। कई युवा चेहरों को सीरीज में डेब्यू करने का मौका मिला।
युवा खिलाड़ियों से सजी इस टीम ने अभी तक प्रभावित किया है, लेकिन अनुभव की कमी साफ देखने को मिली है। पहले मैच में इसी कारण टीम इंडिया को हार मिली थी जबकि तीसरे मैच में भी कुछ ऐसा ही मामला था। कप्तान शुभमन गिल चाहेंगे कि चौथे मैच में टीम बेहतर खेले, लेकिन सवाल ये है कि क्या गिल इस अहम मैच में अपनी प्लेइंग-11 में बदलाव करेंगे या नहीं?
तो वही दूसरी ओर जिम्बाब्वे की टीम पहला टी20 मैच जीतने के बाद लय से भटक गई। न तो टीम के बल्लेबाज चल रहे हैं और न ही गेंदबाज। उनके ऊपर सीरीज हारने का खतरा मंडरा रहा है। टीम को अपने पहले वाले फॉर्म में आना होगा, हालांकि यह आसान नहीं होने वाला है। भारतीय खिलाड़ी अब पूरी तरह रंग में आ चुके हैं।
IND vs ZIM मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग-11
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मुकेश कुमार।