स्वतंत्रता दिवस आज़ादी की यात्रा को स्मरण का दिन: आवास आयुक्त

लखनऊ: आवास विकास परिषद मुख्यालय पर देश का 77वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। इस अवसर पर परिषद के शीर्ष अधिकारियों ने ध्वजारोहण के साथ वृक्षारोपण कर देश और पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लिया।

आवास विकास परिषद मुख्यालय पर 77वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया

आवास विकास परिषद की ओर से स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए आवास आयुक्त श्री रणवीर प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा कि आज के दिन हम लोगों को वर्षों की गुलामी से आजादी मिली थी, उसको अपने कार्यों में आत्मसात करने का समय है। अभी तक की हम लोगों की जो आज़ादी की यात्रा रही उसको स्मरण करने का दिन है।

आवास आयुक्त श्री रणवीर प्रसाद

उन्होंने कहा कि हम विचार करें कैसे इस यात्रा को भविष्य में और अच्छा बनाया जा सकता है। किस तरह से देश, प्रदेश, समाज का विकास और अच्छे तरीके से हम कर सकते हैं। किस प्रकार हम अपनी संस्कृति, संस्कारों को बनाए रखते हुए देश की प्रगति में अपना अहम योगदान दे सकते हैं।

इस अवसर पर आवास आयुक्त श्री रणवीर प्रसाद द्वारा आवास विकास परिषद मुख्यालय में पालना केन्द्र (क्रेच) का भी शुभारंभ किया गया। यह क्रेच मुख्यालय के कार्मिकों की ड्यूटी के दौरान उनके बच्चों की देखभाल के उद्देश्य से बनाया गया है। जहां मुख्यालय में कार्य करने वाले कार्मिकों को बच्चों की देखभाल के लिए अच्छी सुविधा मिलेगी, वहीं बच्चों को मनोरंजन के साथ-साथ खेल खेल में पढ़ने और सीखने की भी व्यवस्थाएं की गई हैं।

कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद के आवास आयुक्त रणवीर प्रसाद, अपर आवास आयुक्त नीरज शुक्ला, उप आवास आयुक्त पल्लवी मिश्र समेत सभी शीर्ष अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Back to top button