
IND vs ENG: मोटेरा की नई पिच पर जलवा बिखेरने को तैयार है भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ी

अहमदाबाद। दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद के सरदार पटेल (मोटेरा) स्टेडियम नई-नवेली पिच पर आज बुधवार से शुरू होने वाले तीसरे डे-नाइट टेस्ट मैच में जोर आजमाइश के लिए भारत और इंग्लैंड की टीमें तैयार हैं।
भारत चाहेगा कि पिच से स्पिनरों को मदद मिले ताकि वह 2-1 की बढ़त बना सके लेकिन पिच का व्यवहार कैसा होगा यह अभी देखना बाकी है।
भारतीय तेज गेंदबाज इशांत ने कहा, ‘गुलाबी गेंद से यह टेस्ट हम नए मैदान पर खेल रहे हैं इसलिए हम भी कुछ नहीं जानते कि उनसे कैसे पार पाना है।’
इंग्लैंड के अनुभवी गेंदबाज एंडरसन का मानना है कि मैच शुरू होने के समय उनके सामने वैसा ही विकेट होगा जैसा कि चेपक में था।
कुलदीप को मिल सकता है आराम
उमेश यादव फिटनेस परीक्षण में सफल रहे है, यह भारत के लिए अच्छी खबर है। ऐसे में कुलदीप यादव को अंतिम एकादश से बाहर किया जा सकता है। उमेश और इशांत ने कोलकाता में खेले गए पहले दिन-रात्रि टेस्ट मैच में बांग्लादेश को छह सत्र के अंदर दो बार आउट कर दिया था।
हालाँकि इंग्लैंड के पास जो रूट, बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरस्टो जैसे खिलाड़ी हैं जो कड़ी चुनौती पेश करेंगे। हार्दिक पंड्या को गेंदबाजों का कार्यभार कम करने के लिए टेस्ट टीम में शामिल किया गया है लेकिन यह सुनिश्चित नहीं है कि टीम उन्हें टेस्ट मैच के लिए तैयार मान रही है या नहीं।
इंग्लैंड का दोहरा स्पिन अटैक
इंग्लैंड की रोटेशन नीति के कारण मोइन अली विदेश लौट गए हैं और ऐसे में डोम बेस को जैक लीच के साथ स्पिन विभाग में शामिल किया जा सकता है। लेकिन यह सुनिश्चित नहीं है कि एंडरसन और जोफरा आर्चर के साथ स्टुअर्ट ब्रॉड या मार्क वुड को अंतिम एकादश में जगह मिलेगी या नहीं।
इसके अलावा प्रतिभाशाली बल्लेबाज जैक क्रॉउली को रोरी बर्न्स की जगह अंतिम एकादश में रखा जा सकता है जबकि नंबर तीन पर डैन लॉरेन्स की जगह जॉनी बेयरस्टो की वापसी होगी।
यहीं बने हैं गावस्कर-कपिल के रिकॉर्ड
अहमदाबाद वह स्थल है जो भारतीय क्रिकेट से जुड़ी कई खुशनुमा उपलब्धियों का गवाह रहा है। सुनील गावस्कर ने यहीं पर 10,000 टेस्ट रन पूरे किए। कपिल देव ने यहीं पर 83 रन देकर नौ विकेट लेकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और बाद में रिचर्ड हैडली का सर्वाधिक टेस्ट विकेट का तत्कालीन रिकॉर्ड भी इसी मैदान पर तोड़ा।
बुधवार को इशांत शर्मा इसी मैदान पर अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने के लिए उतरेंगे और कपिल के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे भारतीय तेज गेंदबाज बनेंगे।
सचिन तेंदुलकर ने यहां टेस्ट मैचों में अपना पहला दोहरा शतक पूरा किया था। रविचंद्रन अश्विन 400 टेस्ट विकेट लेने के क्लब में शामिल होने की कोशिश करेंगे जिसके लिए उन्हें छह विकेट की जरूरत है।
टीमें इस प्रकार हैं
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ऋद्धिमान साहा (विकेट कीपर), आर अश्विन, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज/उमेश यादव।
इंग्लैंड: जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, डोम बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जैक क्रॉउली, बेन फॉक्स, डैन लॉरेंस, जैक लीच, ओली पोप, डॉम सिबली, बेन स्टोक्स, ओली स्टोन, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।