IND vs AFG: यशस्वी और शिवम के तूफान में उड़ा अफगानिस्तान, भारत ने जीती T-20 सीरीज

IND vs AFG Highlights: इंडिया टीम के यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे ने इंदौर के होलकर स्टेडियम के छोटे से ग्राउंड का जबरदस्त फायदा उठाते हुए अफगानिस्तान को एकतरफा अंदाज में हराया और तीन मैच की सीरीज अपने नाम कर ली।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया प्लेटफार्म

भारत के खिलाफ अपने टी-20 इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाने के बावजूद अफगानिस्तान को दूसरे मैच में करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल (34 गेंद में 68 रन) और शिवम दुबे (32 गेंद में 63 रन) के शानदार अर्धशतकों के बूते भारत ने 26 गेंद पहले छह विकेट के बड़े अंतर से मैदान मार लिया। तीन मैच की टी-20 सीरीज में भारत की यह लगातार दूसरी जीत थी, ऐसे में सीरीज पर भी मैन इन ब्लूज को कब्जा हो गया।

भारत की जीत में बने रिकॉर्ड्स
भारतीय क्रिकेट टीम की यह लगातार 15वीं टी-20 सीरीज है। ओवरऑल (स्वदेश और विदेश) लगातार 10वीं T-20 सीरीज जीत। विस्फोटक ऑलराउंडर शिवम दुबे के बल्ले से लगातार दूसरा अर्धशतक निकला, आज उन्होंने 63 रन बनाकर अपने करियर की सबसे बड़ी पारी खेली। गेंदबाजी से एक विकेट और बल्लेबाजी में पांच चौके और चार गगनचुंबी छक्के के बूते शिवम दुबे ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अपना दांवा और मजबूत कर लिया है। यशस्वी जायसवाल ने 34 गेंद पर पांच चौकों और छह छक्कों की मदद से 68 रन बनाए, इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 92 रन की साझेदारी की।

अफगानिस्तान ने बनाए थे 172 रन
पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और फिर पहले सात ओवर के अंदर अफगानिस्तान के तीन विकेट निकालकर उसे दबाव में ला दिया था। मगर पठानों ने निर्धारित 20 ओवर में 172 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। भारत की तरफ से तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 32 रन देकर तीन विकेट लिए। बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने फिर से किफायती गेंदबाजी करके चार ओवर में 17 रन देकर दो विकेट हासिल किए। गुलबदीन नईब ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 35 गेंद पर 57 रन की पारी खेली, लेकिन अगर अफगानिस्तान अंतिम चार ओवर में 55 रन जुटाने में सफल रहा तो उसका श्रेय नजीबुल्लाह जादरान (21 गेंद पर 23 रन), मुजीब-उर-रहमान (नौ गेंद पर 21 रन) और करीम जनत (10 गेंद पर 20 रन) को जाता है।

रोहित और विराट ने किया निराश
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपने 150वें टी-20 इंटरनेशनल मैच को यादगार नहीं बना पाए और पारी के पहले ओवर में ही फजलहक फारुकी की गेंद पर बोल्ड होकर बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। वही पिछले 14 महीने में अपना पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे विराट कोहली (16 गेंद पर 29 रन) अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए। उन्होंने तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक की गेंद पर मिड ऑफ पर कैच दिया.

Back to top button