Ind Vs SA: भारत ने पहली बार केपटाउन में साउथ अफ्रीका को दी मात, रोहित की अगुवाई में 2 दिन में जीता टेस्ट मैच
Ind Vs SA: भारतीय टीम ने पहली बार केपटाउन में साउथ अफ्रीका को टेस्ट सीरीज मात दी है. ये भारत की साउथ अफ्रीका की धरती पर पांचवीं टेस्ट जीत है, जबकि उसने इस बार भी सीरीज़ को बराबर कर लिया है. जो अभी तक बड़े-बड़े कप्तान नहीं कर पाए, वो रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में कर दिया है.
टीम इंडिया ने सेंचुरियन टेस्ट में मिली हार का बदला ले लिया है और साउथ अफ्रीका को केपटाउन टेस्ट में दूसरे दिन ही हरा दिया है. भारत ने साउथ अफ्रीका को केपटाउन टेस्ट में 7 विकेट से मात दी, साथ ही इस मैदान पर पहली बार कोई टेस्ट मैच भी जीता. टीम इंडिया ने इसी के साथ इस टेस्ट सीरीज़ को 1-1 से बराबर कर लिया है, भले ही भारतीय टीम यहां सीरीज़ ना जीत पाई हो लेकिन उसने सीरीज़ बचा जरूर ली है.
2 दिन में खत्म हो गया टेस्ट मैच
टीम इंडिया ने इस टेस्ट मैच को सिर्फ दो दिन के भीतर ही जीत लिया है. भारतीय टीम ने इस मैच में पहले बॉलिंग की थी और साउथ अफ्रीका को सिर्फ 55 के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया था. टीम इंडिया ने जवाब में पहली पारी में 153 रन बनाए, जहां विराट कोहली के 46 और रोहित शर्मा के 39 रन काम आए.
टीम इंडिया को भले ही पहली पारी में 98 रनों की लीड मिली, लेकिन उसने अपनी पारी में एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी बनाया. टीम इंडिया ने इस पारी में बिना कोई रन बनाए अपने आखिरी 6 विकेट गंवाए थे, जो टेस्ट इतिहास में एक रिकॉर्ड बना है. दूसरी पारी में एडन मार्करम ने शानदार सेंचुरी जड़ी और अपनी टीम को एक एज दिया.
साउथ अफ्रीका-भारत टेस्ट सीरीज़
- पहला टेस्ट- साउथ अफ्रीका पारी और 32 रन से जीता
- दूसरा टेस्ट- भारत दो दिन के अंदर 7 विकेट से जीता
केपटाउन के मैदान पर भारत की पहली जीत
भारत की साउथ अफ्रीका की धरती पर ये पांचवीं टेस्ट जीत है, जबकि ये पहली बार हुआ है जब टीम इंडिया ने केपटाउन के ग्राउंड पर कोई मैच जीता हो. साउथ अफ्रीका के लिए इस मैदान पर पिछले दस साल में ये तीसरी हार है, ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को उसके किले में जाकर ही हराया है.