
IND vs ENG: टीम इंडिया की शानदार जीत, शुभमन-हर्षित के सामने इंग्लैंड हुआ पस्त…
India vs England: भारत ने पहले वनडे मैच में इंग्लैंड को 4 विकेट से हरा दिया है. इसी के साथ टीम इंडिया ने तीन वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.
T20 सीरीज के बाद रोहित की अगुवाई में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का आगाज भी जोरदार अंदाज में किया है. चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने बड़ी आसानी से 4 विकेट से जीत दर्ज कर ली है.
नागपुर में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने रवींद्र जडेजा और हर्षित राणा की दमदार गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड को सिर्फ 248 रन पर रोक दिया था. इसके बाद शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल के बेहतरीन अर्धशतकों की मदद से टीम इंडिया ने 40 ओवर के अंदर ही जीत दर्ज कर ली.
हर्षित-जडेजा ने गेम पलटा
इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले गेंदबाजी की और मोहम्मद शमी ने कसी हुई शुरुआत की. मगर दूसरी ओर से अपना वनडे डेब्यू कर रहे हर्षित राणा पर इंग्लिश ओपनर टूट पड़े. दोनों ने सिर्फ 9 ओवर में 75 रन जोड़ लिए थे, जब फिल सॉल्ट (45) रन आउट हो गए. यहां से टीम इंडिया ने वापसी शुरू की. इसमें हर्षित ने अहम भूमिका निभाई. उन्होंने पहले बेन डकेट (32) और फिर हैरी ब्रूक (0) के विकेट लिए. वहीं रवींद्र जडेजा ने जो रूट (19) को फिर अपना शिकार बनाया.
रोहित फिर हुए फेल, शुभमन-अय्यर चमके
हर्षित राणा का डेब्यू तो दमदार रहा, अब नजरें थीं यशस्वी जायसवाल पर. विराट कोहली चोट के कारण इस मैच से बाहर हो गए थे, जिसके कारण जायसवाल (15) को ODI डेब्यू का मौका मिला. हालांकि, जोफ्रा आर्चर और साकिब महमूद की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे वो परेशान ही नजर आए और आखिर में आर्चर का ही शिकार बने. वहीं कप्तान रोहित (2) ने तो फिर निराश कर दिया. टेस्ट फॉर्मेट की खराब फॉर्म वनडे में भी जारी रही और फिर गलत शॉट खेलकर वो विकेट दे बैठे.