
भारत बना चैंपियंस ट्रॉफी का विनर, अमिताभ से रामचरण तक, जीत पर झूमे सितारे
IND vs NZ Champions Trophy 2025: भारतीय क्रिकेट टीम ने दुबई में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराते हुए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया। टीम इंडिया की बड़ी जीत पर फिल्म जगत के सितारों की खुशी देखने लायक थी।
IND vs NZ Champions Trophy 2025: भारत की जीत पर अभिनेता वरुण धवन, नेहा धूपिया, सुनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय, अजय देवगन, आफताब शिवदसानी, अनुपम खेर, अमिताभ बच्चन, राम चरण, ममूटी समेत पूरी फिल्म इंडस्ट्री जश्न में डूबी नजर आई। अभिनेता और क्रिकेटर केएल राहुल के ससुर सुनील शेट्टी ने जीत की खुशी शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर दो पोस्ट शेयर किए। टीम इंडिया की एक तस्वीर के साथ पहली उन्होंने लिखा, “एक बार फिर चैंपियन! धैर्य, जुनून और उत्साह के साथ टीम इंडिया ने क्या शानदार प्रदर्शन किया। पूरी टीम ने शानदार प्रयास किया, हर खिलाड़ी ने तब आगे बढ़कर काम किया जब इसकी जरूरत थी। बधाई हो, चैंपियंस!”
अमिताभ बच्चन
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद अमिताभ बच्चन ने तुरंत अपने ऑफिशियल एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर पोस्ट साझा किया और टीम की तारीफ की है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है, चैंपियनशिप विक्ट्री- शांत, संयमित और सुनियोजित, कोई तमाशा नहीं, कोई घबराहट नहीं, बस एक बेहतरीन प्रदर्शन भारत का.
T 5311 – The Championship Victory – calm collected and well planned .. no histrionics, no nerves ..
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 9, 2025
Just a SUPERIOR performance .. !!
INDIA 🇮🇳
सुनील शेट्टी
बॉलीवुड एक्टर और केएल राहुल के ससुर सुनील शेट्टी ने भी भारत की जीत का जश्न मनाते दिखें. उन्होंने एक्स हैंडल पर पोस्ट किए हैं, जिसमें से एक टीम इंडिया के लिए और दूसरा अपने स्टार दामाद केएल राहुल के लिए हैं.
🇮🇳 INDIA’S WISH !!!! Rahul’s COMMAND …… pic.twitter.com/SbllRkbUgP
— Suniel Shetty (@SunielVShetty) March 9, 2025
अभिनेता अजय देवगन ने एक्स हैंडल पर ‘कभी खुशी कभी गम’ से काजोल वाले एक सीन के ‘हम जीत गए’ वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “ हमारे घर में आज भी यही माहौल है…बधाई हो टीम इंडिया!”
दक्षिण भारतीय अभिनेता रामचरण ने लिखा, “क्या मैच था! जीत हासिल करने के लिए हमारे चैंपियंस को बधाई।”
What a match! Congratulations to our champions on bringing home the win! 🇮🇳#ChampionsTrophy2025 #TeamIndia #INDvsNZ pic.twitter.com/bMSraa9tDK
— Ram Charan (@AlwaysRamCharan) March 9, 2025
अभिनेता ममूटी ने लिखा, “चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार जीत के लिए टीम इंडिया को बधाई।”
वरुण धवन ने एक वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, ” वेल डन बॉयज।” वहीं, नेहा धूपिया ने एक वीडियो शेयर कर अपनी खुशी जाहिर की।
अथिया शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर घर से मैच देखते हुए अपनी एक तस्वीर पोस्ट की। अथिया टीवी के सामने खड़ी हैं, जहां स्क्रीन पर पति केएल राहुल खेलते नजर आ रहे हैं।

अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने लिखा, “ओये होये! 25 साल का इंतजार खत्म! रोहित के शेरों ने न्यूजीलैंड से चैंपियंस ट्रॉफी 2000 का हिसाब बराबर कर लिया! दोस्तों, ये ट्रॉफी तो हमारा हक था और टीम इंडिया ने ना सिर्फ ट्रॉफी जीती बल्कि भारत के लोगों का दिल भी जीत लिया। रोहित शर्मा ने हमेशा की तरह मिसाल पेश की। टीम इंडिया अब दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सबसे ज्यादा जीत हासिल का रिकॉर्ड रखती है। मेरा भारत महान, जय हिन्द!”