India Bowling Coach: टीम इंडिया को मिला नया गेंदबाजी कोच, इस खिलाड़ी को मिली जिम्मेदारी

India Bowling Coach: साउथ अफ्रीका के पूर्व गेंदबाज मोर्ने मोर्केल को भारत की पुरुष टीम का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है। गौतम गंभीर ने खुद ये मांग की थी कि वे अपने सपोर्ट स्टाफ में मोर्ने मोर्केल को चाहते हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच का एलान हो गया है। हाल ही में गौतम गंभीर को टीम का नया हेड (India Bowling Coach) कोच बनाया गया था। अब साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज मोर्नी मोर्कल को भारतीय टीम का गेंदबाजी कोच नियुक्‍त किया गया है। वह बांग्‍लादेश दौरे से भारतीय टीम के साथ जुड़ंगे। इस दौरे की शुरुआत अगले महीने होगी। मोर्नी मोर्कल का कॉन्ट्र्रैक्ट 1 सितंबर से शुरू होगा। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इस बात की जानकारी पीटीआई को दी। गौतम गंभीर को जब भारतीय टीम का हेड कोच बनाया गया था तो उन्‍होंने मोर्नी मोर्कल का नाम गेंदबाजी कोच के लिए सुझाया था, जिस पर अब मुहर लग चुकी है। मोर्नी मोर्कल इससे पहले पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम के भी गेंदबाजी कोच रह चुके हैं।

सितंबर से शुरू होगा कॉन्ट्रैक्ट

मोर्ने मोर्केल का कॉन्ट्रैक्ट 1 सितंबर से शुरू हो रहा है। इस बात की जानकारी खुद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने क्रिकबज को दी है। मोर्ने मोर्केल बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ अपना कार्यकाल शुरू करेंगे। वे श्रीलंका के दौरे पर जाने वाले थे, लेकिन एक टी20 लीग में व्यस्त रहने की वजह से वह श्रीलंका के दौरे के लिए उपलब्ध नहीं थे। ऐसे में बीसीसीआई ने साईराज बहुतुले को अस्थायी तौर पर श्रीलंका भेजा था। 

ये जानकारी खुद बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने क्रिकबज को दी है, टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितम्बर से टेस्ट सीरीज की शुरुआत करेगी और मोर्केल के लिए बतौर गेंदबाज़ी कोच ये पहला टास्क होगा, पहले मोर्केल के श्रीलंका दौरे पर जाने की भी खबर थी लेकिन एक लीग में व्यस्त होने की वजह से वो उपलब्ध नहीं रहे।

Back to top button