इंडिया चैंपियंस बने विजेता, वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में पाकिस्तान को दी करारी शिकस्त
WCL 2024 final: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का फाइनल मैच था जिसमें इंडिया चैंपियंस ने पाकिस्तान चैंपियंस को पांच विकेट से हरा दिया। ये वो टूर्नामेंट था जिसमें इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले क्रिकेटर खेल रहे थे।
क्रिकेट की दुनिया में भारत और पाकिस्तान की प्रतिद्वंद्विता काफी पुरानी है। दोनों टीमें जब भी आमने-सामने होती हैं रोमांच अपने चरम पर होता है। हाल के दौर में जब-जब दोनों टीमों का सामना हुआ है, अधिकतर मौकों पर भारत ने ही बाजी मारी है। इंग्लैंड के बर्मिंघम में ये दोनों टीमें फिर भिड़ीं और रोमांचक मैच में भारत ने जीत हासिल की। ये मैच वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का फाइनल मैच था जिसमें इंडिया चैंपियंस ने पाकिस्तान चैंपियंस को पांच विकेट से हरा दिया।
#indvspak : इंडिया ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 के फाइनल में पाकिस्तान को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है.
— the ram bishnoi (@cereebishnoiii) July 14, 2024
मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत 157 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे टीम ने 5 गेंद रहते ही हासिल कर लिया
#WCL2024Final #YuvrajSingh pic.twitter.com/TPXYC0qBW1
पाकिस्तान के कप्तान यूनिस खान ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट खोकर 156 रन बनाए। इंडिया चैंपियंस ने टारगेट पांच गेंद पहले पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया।
इंडिया चैंपियंस को टारगेट तक पहुंचाने में अहम रोल निभाया सलामी बल्लेबाज अंबाती रायडू ने। रायडू ने 30 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्कों की मदद से 50 रन बनाए। गुरकीरत सिंह मान ने 33 गेंदों पर 34 रनों की पारी खेली। अंत में युसूफ पठान ने 16 गेंदों पर तीन चौके और एक चौका मार 30 रन बनाते हुए भारत की जीत पक्की कर दी। कप्तान युवराज सिंह ने नाबाद 15 रन बनाकर पठान के काम को अंजाम तक पहुंचाया।
6th July – Younis Khan in the League stage – "We took the revenge by defeating India" 👀
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) July 13, 2024
13th July – India beat Pakistan in the Final of WCL 2024 👏🏻
That's Some Revenge by 🇮🇳#IndvsPakWCL2024 pic.twitter.com/ZCg2TkuVWI
अंबाती रायुडू बने प्लेयर ऑफ द मैच –
इंडिया चैंपियंस ने ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी वहीं पाकिस्तान चैंपियंस ने वेस्टइंडीज को हराकर खिताबी मुकाबले में एंट्री मारी थी. इस टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, विंडीज और साउथ अफ्रीका की टीमों ने हिस्सा लिया था. रायुडू को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
Player of the Match – Ambati Rayudu! 🏆🇮🇳#IndvsPakWCL2024 #IndiaChampions #INDvsPAK #WCLonFanCode #CricketTwitter pic.twitter.com/WavCdf3Ol8
— cricc (@tweetsxxxxxxxx) July 13, 2024
सोशल मीडिया पर मीम्स की बहार
Two Trophies for Team India in two weeks.
— GSMS Media (@GsmsMedia) July 14, 2024
– Team India won the T20 World Cup 2024
– Team India defeated Pakistan Champions in the WCL Final.#WCL2024 #INDvPAK #indvspakWCL2024 pic.twitter.com/BuhIo695Au
Irfan Pathan is the father of Pakistan.🇵🇰😂
— cricc (@tweetsxxxxxxxx) July 13, 2024
THEN NOW FOREVER ✌️#irfanpathan #indvspak #IndvsPakWCL2024 #WCLonFanCode #Wcl2024 #IndiaChampions pic.twitter.com/CGix1BpCFZ