साइक्लोन फेंगल से इन राज्यों में खौफ का माहौल, भारी बारिश की आहट

Cyclone Fengal: चक्रवाती तूफान फेंगल अंडमान सागर से उठकर भारत के तटीय इलाकों की ओर बढ़ रहा है जिसके चलते तमिलनाडु, पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश में भारी बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया गया है.

Cyclone Tracker: भारत में एक बार फिर चक्रवाती तूफान (Cyclone Fengal) का खतरा मंडरा रहा है. मौसम विभाग ने कहा है कि दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक गहरे दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. यह बुधवार तक चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है. मौसम विभाग ने कहा है कि यह अगले दो दिन में श्रीलंका के तट को पार करते हुए तमिलनाडु की ओर बढ़ सकता है. हालांकि तूफान की दस्तक से पहले ही तमिलनाडु में भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने कई इलाकों के लिए रेड अलर्ट और कई जगहों के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है.

फेंगल तूफान भारी बारिश का अलर्ट

साउथ-वेस्ट बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना डिप्रेशन मंगलवार को डीप डिप्रेशन में बदल गया। मौसम विभाग के अनुसार, 27 नवंबर को यह चक्रवाती तूफान में तब्दील हो जाएगा और इसकी तीव्रता बढ़ेगी। इसके बाद, यह अगले दो दिनों में श्रीलंका तट से सटे तमिलनाडु तटों की ओर नॉर्थ-वेस्ट की दिशा में बढ़ता रहेगा। इससे कोस्टल राज्यों में भारी बारिश की संभावना है। साथ ही, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 29 नवंबर से एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस भी आने की आशंका है।

उत्तर भारत में घने कोहरे का संकट

जहां दक्षिण भारत में तूफान के कारण भारी बारिश हो रही है वहीं उत्तर भारत में 28 नवंबर से 1 दिसंबर तक घने कोहरे की संभावना है. पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और चंडीगढ़ जैसे इलाकों में कोहरे से दृश्यता कम होने की चेतावनी दी गई है जिससे सड़कों पर ट्रैफिक और विमान सेवा पर असर पड़ सकता है. हिमाचल प्रदेश में भी 27 से 30 नवंबर तक कोहरे के कारण खराब दृश्यता हो सकती है.

Back to top button