ICC Women WC: भारत ने बांग्लादेश को हराकर दर्ज की तीसरी जीत
वेलिंगटन (न्यूजीलैंड)। हैमिल्टन के सेडन पार्क स्टेडियम में खेले गए आईसीसी महिला वर्ल्ड कप के 22वें लीग मैच में भारत ने बांग्लादेश 110 रन से हरा दिया। मिताली राज की कप्तानी वाली टीम इंडिया की वर्ल्ड कप में यह तीसरी जीत है। इस जीत के साथ टीम अंकतालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई।
मैच में बांग्लादेश के सामने टीम इंडिया ने 230 रन का लक्ष्य रखा था, जवाब में बांग्लादेश की पारी 40.3 ओवर में 119 रन बनाकर ढेर हो गई और मुकाबला 110 रन से हार गई।
इसी के साथ टूर्नामेंट के सेमीफाइनल की रेस से बांग्लादेश का सफर समाप्त हो गया। हालांकि, बांग्लादेश की टीम अभी दो और मैच खेलेगी, लेकिन अब टीम के लिए सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग नामुमकिन है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई, लेकिन पांच गेंद के अंदर भारतीय टीम बैकफुट पर चली गई। भारत ने मंधाना, शेफाली और मिताली का विकेट गंवाया।
स्मृति मंधाना 30 रन बनाकर आउट हुईं, जबकि शेफाली वर्मा 42 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। दोनों ने पहले विकेट के लिए 74 रनों की साझेदारी निभाई, लेकिन चार गेंद के अंदर दोनों ही पवेलियन लौट गईं। इसके बाद कप्तान मिताली राज गोल्डन डक पर आउट हुईं। मिताली का विकेट ऋतु मोनी के खाते में गया।
इसके बाद यास्तिका भाटिया ने हरमनप्रीत कौर के साथ पारी को आगे बढ़ाया, लेकिन कौर रन आउट हो गईं। पांचवें विकेट के लिए यास्तिका भाटिया व ऋचा घोष ने 54 रन की साझेदारी की। ऋचा 26 रन बनाकर आउट हुईं।
यास्तिका 50 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। स्नेह राणा 27 रन बनाने में सफल हुईं। पूजा वस्त्रकर 30 रन बनाकर नाबाद लौटीं। भारत ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 229 रन बनाए।