
Pakistan Air Defence: भारत ने PAK का रडार सिस्टम किया तबाह, एयर डिफेंस यूनिट क्षतिग्रस्त
Pakistan Air Defence Destroyed: भारतीय हमलों में कई HQ-9 लॉन्चर, रडार और नियंत्रण केंद्र पूरी तरह से बर्बाद हो चुके हैं. इससे पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को काफी नुकसान पहुंचा है.
Pakistan Air Defence Destroyed: भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. ANI की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान में मौजूद चीन के एचक्यू-9 मिसाइल सिस्टम को भारी नुकसान हुआ है. चीन में निर्मित इन लंबी दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल सिस्टम को पाकिस्तान के बहुस्तरीय रक्षा नेटवर्क का एक महत्वपूर्ण हिस्सा माना जाता है.
एएनआई के अनुसार, भारत के सटीक हमलों ने कई HQ-9 लॉन्चर और संबंधित रडार सिस्टम को को क्षतिग्रस्त कर दिया है, जिससे प्रमुख अग्रिम स्थानों पर पाकिस्तान की हवाई रक्षा क्षमताओं पर असर पड़ा है. पाकिस्तान ने भारत के सैन्य ठिकानों पर हमला करने का प्रयास किया था. हालांकि, भारत ने पाकिस्तान के रडार सिस्टम को तबाह कर पाक के बड़े हमले को नाकाम कर दिया.
रक्षा मंत्रालय ने बताया कि, “आज सुबह भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान में कई स्थानों पर एयर डिफेंस रडार और सिस्टम को निशाना बनाया. भारत की प्रतिक्रिया भी पाकिस्तान की ही तरह उसी तीव्रता से हुई है. विश्वसनीय जानकारी के अनुसार लाहौर में एक एयर डिफेंस सिस्टम को निष्क्रिय कर दिया गया है”. इसके साथ रक्षा मंत्रालय ने कहा कि “पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामुल्ला, उरी, पुंछ, मेंढर और राजौरी सेक्टरों में मोर्टार और भारी कैलिबर आर्टिलरी का उपयोग करते हुए नियंत्रण रेखा के पार अपनी अकारण गोलीबारी की तीव्रता बढ़ा दी है”.
ड्रोन हमलों से भारी नुकसान
सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तानी सेना के मुख्यालय की 9 मिसाइल डिफेंस सिस्टम यूनिट्स को ड्रोन हमलों में भारी क्षति हुई है. लाहौर के अलावा गुजरांवाला, रावलपिंडी, चकवाल, बहावलपुर, मियांवाली, कराची, चोर, मियानो और अटक में भी ऐसे ड्रोन हमले होने की खबर है.
लाहौर में धमाकों से दहशत
रॉयटर्स और स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, लाहौर में वाल्टन एयरपोर्ट के पास तेज धमाकों की आवाजें सुनाई देने के बाद सायरन बजने लगे और लोग डरकर अपने घरों से बाहर निकल आए. तस्वीरों में लोग घबराए हुए सड़कों पर दिख रहे हैं और आसमान में धुएं के बादल छाए हुए हैं.