Ind vs Eng: भारत ने पारी और 25 रन से जीता चौथा टेस्ट, शान से पहुंचा WTC के फाइनल में

India vs England 4th Test

नई दिल्ली। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले को भारत ने एक पारी व 25 रन से जीत लिया है और इसी के साथ टीम इंडिया शान से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंच गई।   

इस मैच में भारत को पहली पारी में 160 रन की लीड मिली थी, लेकिन दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम सिर्फ 135 रन पर ऑलआउट हो गई और उसे हार मिली। इस जीत के साथ भारत ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज 3-1 से जीत ली।

मैच की दूसरी पारी में इंग्लैंड को आउट करने में सबसे बड़ी भूमिका आर अश्विन और अक्षर पटेल ने निभाई, दोनों ने 5-5 विकेट लिए। दूसरी पारी में इंग्लैंड की तरफ से डेनियर लॉरेंस ने 50 रन की पारी खेली और अन्य बल्लेबाज कुछ नहीं कर पाए।

इंग्लैंड की दूसरी पारी, 135 रन पर आउट हुई मेहमान टीम

160 रन की बढ़त का पीछा करते हुए इंग्लैंड को दूसरी पारी में भी अच्छी शुरुआत नहीं मिली। आर अश्विन ने लगातार दो गेंदों पर दो बल्लेबाजों को आउट किया। अश्विन ने पहले जैक क्रॉले को 5 रन के निजी स्कोर पर अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच आउट कराया।

अगली ही गेंद पर जॉनी बेयरेस्टो को भी रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराकर बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया। तीसरा विकेट डॉम सिब्ले के रूप में गिरा जो तीन रन बनाकर रिषभ पंत के हाथों कैच आउट हुए।

बेन स्टोक्स ने पिछली पारी में अर्धशतक लगाया था,लेकिन दूसरी पारी में सिर्फ दो रन पर वो अक्षर पटेल की गेंद पर विराट कोहली के हाथों लपके गए।

पांचवीं सफलता अक्षर पटेल ने दिलाई, जिन्होंने ओली पोप को 15 रन के निजी स्कोर पर रिषभ पंत के हाथों स्टंप आउट कराया। छठे विकेट के रूप में जो रूट पवेलियन लौटे, जिनको आर अश्विन ने 30 रन के निजी स्कोर पर lbw आउट किया।

अक्षर पटेल की गेंद पर स्लिप में अजिंक्य रहाणे ने एक लाजवाब कैच लेकर विकेटकीपर बल्लेबाज बेन फोक्स को वापस भेजा। फोक्स और लॉरेंस के बीच की साझेदारी को तोड़ अक्षर ने इंग्लैंड की उम्मीदों को झटका दिया।

इसके ठीक बाद इस गेंदबाज ने डॉम बेस को विकेट के पीछे रिषभ पंत के हाथों कैच करवाया। जैक लीच 2 रन बनाकर आउट हुए। डेनियल लॉरेंस 50 रन बनाकर आर अश्विन की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए।

Back to top button