IND vs NZ: शतकीय साझेदारी करते ही कई रिकॉर्ड बना दिए रोहित व राहुल ने
नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय टीम ने रांची में खेले गए दूसरे मैच में लगातार दो जीत के साथ 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।
इस जीत में कप्तान रोहित शर्मा और उप कप्तान केएल राहुल की ओपनिंग जोड़ी द्वारा शतकीय साझेदारी करते ही कई रिकॉर्ड बन गए।
खत्म की पाकिस्तानी जोड़ी की बादशाहत
न्यूजीलैंड के खिलाफ रांची टी20 में रोहित-राहुल की जोड़ी ने शतकीय साझेदारी कर बाबर और रिजवान की सलामी पाकिस्तानी जोड़ी की बादशाहत खत्म की। अब रोहित और राहुल की जोड़ी संयुक्त रूप से टी20 में शतकीय साझेदारी करने वाली जोड़ी बन गई है।
पाकिस्तानी सलामी जोड़ी बाबर और रिजवान के नाम 5 बार ऐसा करने का रिकार्ड था जिसकी भारतीय जोड़ी ने बराबरी कर ली है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ 100 की साझेदारी करते हुए इस भारतीय ओपनिंग जोड़ी ने पाकिस्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के 5 शतकीय साझेदारी के रिकार्ड की बराबर कर ली।
रोहित और राहुल ने टी20 विश्व कप के दौरान शतकीय साझेदारी कर 4 बार ऐसा करने के भारतीय ओपनरों के रिकार्ड की बराबरी की थी। रोहित ने शिखर धवन के साथ मिलकर चार बार शतकीय साझेदारी निभाई थी।
यह किसी जोड़ी द्वारा निभाई गई दूसरी सबसे ज्यादा बार की शतकीय साझेदारी है। न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल और केन विलियमसन ने चार बार ऐसा किया है। इस मैच में राहुल ने 65 जबकि रोहित ने 55 रन की पारी खेली।
रोहित और राहुल का रिकार्ड
अब टी20 इंटरनेशनल में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी करने के मामले में रोहित और राहुल की जोड़ी नंबर एक पर आ गई है। रोहित ने इससे पहले शिखर के साथ 4 बार ऐसा किया था जो भारतीय रिकार्ड था।
वहीं भारत के लिए शतकीय साझेदारी करने में तीसरे नंबर पर भी रोहित का ही नाम है। उन्होंने पूर्व कप्तान विराट कोहली के साथ 3 बार टी20 में ऐसा कमाल किया है।
चार लगातार टी20 मुकाबले में 50 या उससे ज्यादा की साझेदारी करने वाली यह पहली भारतीय ओपनिंग जोड़ी है। इसके अलावा यह 1000 से ज्यादा रन बनाने वाली भी यह भारत की पहली ओपनिंग जोड़ी है।