जानिए भारत के ऐसे गांव, जो घूमने के लिहाज से हैं बहुत शानदार

उतराखंड का लण्ढोर गांव

भारत गांवों का देश है। यहां लोग खुली हवा में सादगी के साथ सुकून के पल बिताने गांव का रुख करते हैं। ऐसे में हम बता रहे हैं उत्तर भारत के सबसे खूबसूरत गांवों के बारे में, जहां घूमने के लिए आप शायद ही मना कर पाएं।

1-लण्ढोर, उत्तराखंड

मसूरी में पड़ने वाले इस गाँव में चारों ओर से पर्वतों से घिरे रहने के कारण पूरे साल एक हैपनिंग सा माहौल मिलता है। यहां कुछ चर्च हैं जो ब्रिटिश जमाने के हैं। ट्रेकिंग के शौकीन हैं तो इस जगह पर जा सकते हैं। यहां पर लेखक रस्किन बॉन्ड का घर भी है।

2-दिस्किट गांव, लद्दाख

सुंदरता और रोमांच से घिरा ये गांव सुदूर क्षेत्र में स्थित है। पहाड़ों की शांति के साथ इस गांव में मैत्रेय बुद्ध की प्रतिमा है, जिनके बारे में कहा जाता है कि उन्होंने गांव को आशीर्वाद दिया था।

दिस्किट गांव, लद्दाख

3-मंडवा, राजस्थान

ये एक ऐसा गांव है जहां आप राजस्थानी संस्कृति का लुत्फ उठा सकते हैं। हवेली घूमने का आनंद और स्थानीय राजस्थानी खाने का स्वाद चखना न भूलें।

मंडवा, राजस्थान

4-नाको, स्पीति वैली

नाको गांव तिब्बती बॉर्डर के काफी करीब है। इस जगह के आसपास काफी प्राचीन मठ हैं।

अगर आप कुछ समय एकांत में बिताना चाहते हैं तो फिर नाको आपके लिए बेहतरीन जगह साबित हो सकती है।

Nako Lake, Spiti Valley, Himachal Pradesh | Soul Trails
नाको, स्पीति वैली

5-मलाणा, हिप्र

ये एक ऐसा गांव है जहां जाने से शायद ही कोई मना करेगा।

कुल्लू घाटी के उत्तर पूर्व में पार्वती घाटी के पास की घाटी मलाणा नाला का यह एकांत गांव है जो बाकी दुनिया से काफी अलग है।

मलाणा, हिप्र

6-कसोल, हिमाचल प्रदेश

ये जगह कई लोगों की पसंदीदा जगह की लिस्ट में शामिल है।

युवा अक्सर इस जगह पर घूमने के लिए पहुंचते हैं।

खूबसूरती और ट्रेकिंग ट्रेल्स के लिए ये जगह काफी प्रसिद्ध है।

कसोल, हिमाचल प्रदेश
Back to top button