पीएम मोदी ने कश्मीर में किया योगासन, बोले- योग पर रिसर्च हो रहे…

International Yoga Day 2024: दुनियाभर में 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी भी हर साल योग दिवस के कार्यक्रम में हिस्‍सा लेते हैं। इस साल वो श्रीनगर में शेर-ए-कश्मीर इंटरनेश्नल कन्वेंशन सेंटर में हजारों लोगों के साथ योग कर रहे हैं।

आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस है। भारत में भी कश्मीर से कन्याकुमारी तक योग की धूम है। इस मौके पर श्रनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेश्नल कन्वेंशन सेंटर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने योग दिवस समारोह का नेतृत्व किया। तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद मोदी का पहला कश्मीर दौरा है। पीएम मोदी के साथ आज 7 हजार लोग योग कर रहे थे। 2024 के लिए योग दिवस की थीम ‘योगा फॉर सेल्फ एंड सोसाइटी’ है।

पीएम मोदी ने किया योगाभ्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर स्थित शेर-ए-कश्मीर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन केन्द्र (SKICC) में योगाभ्यास किया। इससे पहले उन्होंने कहा कि इसी साल भारत में फ्रांस की 101 साल की महिला योग टीचर को पद्मश्री अवार्ड दिया गया है। वह कभी भारत नहीं आईं लेकिन उन्होंने योग प्रचार के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर योग साधना की भूमि है। योग की यात्रा अनवरत जारी है। दुनिया में योग करने वालों की संख्या बढ़ रही है। दुनिया के कई देशों में योग दिनचर्या का हिस्सा बन रहा है। सऊदी में योग एजुकेशन सिस्टम में शामिल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीनगर के SKICC हॉल पहुंच गए हैं। उन्होंने कश्मीर की धरती से सभी योगा करने वालों को योग दिवस की बधाई देते हुआ कहा कि योग दिवस पर लगातार रिकॉर्ड बन रहे हैं।

रक्षा मंत्री ने किया योग

रक्षा मंत्री राज नाथ सिंह ने 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मथुरा में योग किया। जबकि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर में योग किया।

श्नीनगर में आयोजित किया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम जमीनी स्तर पर और ग्रामीण इलाकों की प्रतिभागता को सुनिश्चित करने के लिए है। डल झील के किनारे शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर में पीएम मोदी इस कार्यक्रम में सात हजार लोग हिस्सा लेने वाले थे। हालांकि मौसम की वजह से कार्यक्रम को शॉर्ट करना पड़ा। बता दें कि 2014 के बाद से ही लागातार पीएम मोदी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लीड करते आए हैं।  उन्होंने दिल्ली के कर्तव्य पथ पर योग किया था। इसके बाद चंडीगढ़, देहरादून, रांची, लखनऊ, मैसूर और यूएन हेडक्वार्टर में में भी उन्होंने योग किया। 

Back to top button