Viral: डांसर ने मुर्गी के सिर को दांतों से काटा, फिर पीने लगा खून; दिल दहला देने वाला VIDEO वायरल
Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश में एक डांसर ने स्टेज परफॉर्मेंस के दौरान मुर्गी का सिर दातों से काटकर उसे मार दिया। मामले में एक कलाकार और आयोजकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के एक कलाकार ने लाइव शो में डांस करते-करते एक मुर्गी को बेहरमी से दांत काटकर मार डाला। इस विचलित कर देने वाली घटना ने वहां मौजूद लोगों को सहमा दिया। विष्णु एंटरटेनमेंट नाम का एक डांस ग्रुप स्टेज पर परफॉर्म कर रहा था. इसी दौरान एक डांसर ने सरेआम जिंदा मुर्गी का सिर दांतों से काटकर अलग कर दिया और खून पीने लगा. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दिल दहला देने वाली इस घटना का वी़डियो भी वायरल हुआ है, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
मुर्गी का सिर काटा, खून चेहरे पर लगाया…
पेटा इंडिया की ओर से शेयर किए गए वीडियो में दिखाया गया है कि डांसर लाल साड़ी पहनकर डांस कर रहा है, फिर अचानक एक मुर्गी लेकर परफॉर्म करता है। इसके बाद वह मुर्गी का गर्दन अपने दांतों से दबोच लेता है। मुर्गी फड़फड़ाती है, मगर उस पर कोई असर नहीं पड़ता है। वह और खूंखार होकर दांतों से ही उसका सिर धड़ से अलग कर देता है। पशु अधिकार संगठन पेटा (पीपल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स) के भारत चैप्टर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस भयानक वीडियो शेयर करते हुए बताया है कि संस्था ने कलाकार के खिलाफ एक्शन लेने के लिए शिकायत दी और अनकापल्ली जिला पुलिस अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की।
कलाकार और आयोजकों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 429 और 34 और पशु क्रूरता रोकथाम (पीसीए) अधिनियम की धारा 11 (1) के तहत मामला दर्ज किया गया है। दर्शकों में से किसी ने इस घटना को फिल्माया और मनोरंजन के नाम पर इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। पेटा इंडिया ने यह भी मांग की कि पशु के साथ दुर्व्यवहार के अपराधियों को मनोवैज्ञानिक जांच से गुजरना चाहिए।