IND vs ENG: रोहित शर्मा ने लगाया शतक, टीम इंडिया का स्कोर 200 के करीब

चेन्नई। भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने खराब फॉर्म से उबरते हुए शतक ठोंक दिया है। रोहित शर्मा 132 रन पर खेल रहे हैं।

रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट करियर का सातवां शतक लगाया। उन्होंने अपनी पारी में अब तक 14 चौके और दो चौके लगाए हैं। उनके साथ अजिंक्य रहाणे 35 रन बनाकर नाबाद हैं। भारत का स्कोर खबर लिखे जाने तक तीन विकेट के नुक्सान पर 188 रन है।

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। मैच में भारत की ओर से लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल अपना डेब्यू कर रहे हैं। चेन्नई में इंग्लैंड के हाथों पहला मैच 227 रनों से गंवाने के बाद टीम इंडिया इस समय सीरीज में 0-1 से पिछड़ रही है।

इस मैच का नतीजा भारत के लिए काफी मायने रखता है, क्योंकि इस मैच में हार से वो टेस्ट सीरीज जीतने से तो चूक ही जाएगा, साथ ही साथ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बनाने का मौका भी गंवा देगा।

86 रनों पर तीन विकेट गंवाने के बाद टीम इंडिया संकट में थी लेकिन रोहित और रहाणे की जोड़ी ने भारत को संकट से निकालते हुए चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी पूरी कर ली है।

रोहित की सेंचुरी के बाद रहाणे भी फिफ्टी के काफी नजदीक हैं। रोहित ने चौथे विकेट के लिए अजिंक्य रहाणे संग 50 रनों से ज्यादा रनों की साझेदारी पूरी कर ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button