भारत के सटीक हमलों के बाद पाकिस्तान को गहरा जख्म, तबाह एयर बेस के सैटेलाइट इमेज आए सामने

India Pakistan Tension: पाकिस्तान लगातार इस बात से इनकार कर रहा है कि भारत ने उसके सैन्य प्रतिष्ठानों और एयरबेसों पर सटीक हमले किए हैं, लेकिन उपग्रह से प्राप्त तस्वीरें उसके खोखले दावों की पोल खोल रही हैं।

India Pakistan Tension: चीनी कंपनी मिजाजविजन द्वारा प्राप्त सैटेलाइट इमेज में पाकिस्तान के नूर खान एयरबेस पर हुए नुकसान को दिखाया गया है, जो इसकी सबसे महत्वपूर्ण रणनीतिक हवाई पट्टियों में से एक है। सैटेलाइट इमेज में साइट पर ध्वस्त बुनियादी ढांचे और ग्राउंडेड सपोर्ट व्हीकल दिख रहे हैं। रावलपिंडी में स्थित नूर खान एयरबेस, पाकिस्तानी सेना के मुख्यालय के बहुत करीब है। भारतीय हमलों से पाकिस्तान को झटका लगा है। इसने पाकिस्तान की वायु रक्षा प्रणाली की खामियों और उसकी रक्षा करने में पड़ोसी देश की अक्षमता को भी उजागर किया।

पाकिस्तान के 8 सैन्य अड्डे बने निशाना

पाकिस्तानी हमलों का जवाब देते हुए भारत की आर्म्ड फोर्सेस ने पाकिस्तान के 8 मिलिट्री ठिकानों- रफीकी, मुरिद, चकलाला, रहमियारखान, सुक्कुर और चुनिआन को जंगी विमानों से निशाना बनाया। पसूर स्थित रडार साइट और सियालकोट के एयर बेस पर भी सटीक हमला किया। पाकिस्तानी एयरफील्ड स्कर्दू, जकूकाबाद, सरगोधा और भुलारी को भी काफी नुकसान पहुंचाया।

सैटेलाइट तस्वीरो में दिखी पाकिस्तान की तबाही

जैकबाबाद एयरबेस को भी नुकसान पहुंचा है। एक भारतीय फर्म (कावास्पेस) द्वारा जारी सैटेलाइट इमेज में जैकबाबाद एयरबेस पर हुए नुकसान को दर्शाया गया है। तस्वीरों के अनुसार, एयरबेस के मुख्य एप्रन पर हैंगर तबाह हो गया है, जबकि एटीसी बिल्डिंग को भी नुकसान पहुंचने का संदेह है।

कावास्पेस द्वारा अलग-अलग तस्वीरों में पाकिस्तान के भोलारी एयरबेस पर हुए नुकसान को दर्शाया गया है। तस्वीर के अनुसार, एक हैंगर क्षतिग्रस्त दिख रहा है, जिसमें मलबा और संरचनात्मक क्षति दिखाई दे रही है। पाकिस्तानी एयरबेस पर तबाही की सैटेलाइट तस्वीरें एक एक्स (पूर्व में ट्विटर) यूजर ने शेयर की हैं।

सीजफायर से पहले दिखा जोरदार संघर्ष

भारत-पाक के बीच सीजफायर के ऐलान से करीब 12 घंटे पहले दोनों पक्षों के बीज जबरदस्त संघर्ष हुआ। दोनों तरफ की वायुसेनाओं के लड़ाकू विमानों के बीच जंग हुई, मिसाइल दागी गईं, लॉयटरिंग एम्युनिशन का इस्तेमाल हुआ और ड्रोन अटैक भी हुए। जम्मू-कश्मीर में लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर भी गुरुवार रात के मुकाबले शुक्रवार रात को बहुत ज्यादा गोलाबारी हुई। श्रीनगर, अवंतीपुरा, उधमपुर में अस्पतालों और स्कूलों को निशाना बनाया गया।

उल्लेखनीय है कि इन एयरबेस पर भारत के समन्वित और सटीक हमलों ने पाकिस्तान की हवाई क्षमताओं को रणनीतिक रूप से ध्वस्त कर दिया। इसने न केवल पाकिस्तान की लड़ने की क्षमता खत्म कर दी, बल्कि उसे आगे की आक्रामकता के बारे में सोचने से भी रोक दिया।

फिर से डीजीएमओ लेवल की वार्ता

विदेश मंत्रालय ने शनिवार 5 बजकर 55 मिनट पर सीजफायर पर फैसले का ऐलान किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत सरकार ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के डायरेक्टर जनरल मिलिट्री ऑपरेशंस (DGMO) के बीच बातचीत पर यह सहमति बनी। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि पाकिस्तान के DGMO ने शनिवार दोपहर बाद 3:35 बजे भारतीय डीजीएमओ को फोन किया। दोनों डीजीएमओ की सोमवार यानी आज फिर बातचीत है।

पाकिस्तान के एयरबेस के विनाश ने यह स्पष्ट संदेश भी दिया कि भारत के खिलाफ उकसावे या आक्रामकता की कोई भी कार्रवाई उसके लिए विनाशकारी साबित होगी।

‘फ्लाइट के समय में बदलाव संभव, इंदिरा गांधी एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी

Back to top button