पाकिस्तान से युद्ध का आगाज, मॉक ड्रिल का आदेश जारी; जानिए कैसे होगे हालात?

Mock Drill Advisory: मोदी सरकार ने पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच 7 मई को 244 जिलों में मॉक ड्रिल आयोजित करने का आदेश दिया है.

 

Mock Drill Advisory: इस ड्रिल का उद्देश्य नागरिकों को आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए प्रशिक्षित करना और सिविल डिफेंस की तैयारियों का आकलन करना है. ड्रिल में नागरिकों को हमले के दौरान सुरक्षित रहने की ट्रेनिंग दी जाएगी. 1971 के बाद भारत की ये पहली बड़ी नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल है.

 

पाकिस्तान से बढ़ते तनाव के बीच केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को मॉक ड्रिल कराने का आदेश जारी किया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय के मुताबिक, 7 मई यानी कल इसका आयोजन होगा. इस दौरान नागरिकों को हमले के दौरान बचने की ट्रेनिंग दी जाएगी. 244 चिन्हित जिलों में ये मॉक ड्रिल होगी. इसका मकसद सिविल डिफेंस की बेहतर तैयारी करना है.

जंग वाले सायरन बजेंगे?

  • आपदा जैसी आपात स्थिति में बजता है
  • तेज आवाज वाला वॉर्निंग सिस्टम
  • जंग वाले सायरनों की आवाज तेज होती है
  • 2-5 किलोमीटर की रेंज तक सुनाई देते हैं
  • 120-140 डेसिबल की आवाज करता है
  • आवाज में एक साइक्लिक पैटर्न होता
  • आवाज धीरे-धीरे तेज और फिर घटती है

सायरन बजने पर क्या करें?

  • तुरंत सुरक्षित स्थानों की तरफ चले जाएं
  • 5 से 10 मिनट में सुरक्षित स्थान तक पहुंचे
  • सायरन बजने के दौरान पैनिक न हों
  • सिर्फ खुले इलाकों से हट जाएं
  • घरों और सुरक्षित इमारतों के अंदर चले जाएं
  • टीवी, रेडियो, सरकारी अलर्ट्स पर ध्यान दें
  • अफवाहों से बचें, प्रशासन के निर्देशों का पालन करें

कहां कहां लगेंगे सायरन ?

  • सरकारी भवन
  • प्रशासनिक भवन
  • पुलिस मुख्यालय
  • फायर स्टेशन
  • सैन्य ठिकाने
  • शहर के बड़े बाजार
  • भीड़भाड़ वाली जगह

किन किन जिलों में होगी ड्रिल?

ये मॉक ड्रिल 244 सिविल डिफेंस डिस्ट्रिक्ट (नागरिक सुरक्षा जिला) में होगी. 1962 में आपातकाल की घोषणा तक सरकार की नागरिक सुरक्षा नीति, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नागरिक सुरक्षा उपायों की आवश्यकता के बारे में जागरूक करने, उन्हें तत्कालीन आपातकालीन राहत संगठन योजना के तहत प्रमुख शहरों और कस्बों के लिए नागरिक सुरक्षा कागजी योजनाएं तैयार रखने के लिए कहने तक ही सीमित थी. इसके बाद नागरिक सुरक्षा अधिनियम 1968, मई 1968 में संसद द्वारा पारित किया गया था.

सिविल डिफेंस एक्ट, 1968 पूरे देश में लागू है. फिर भी संगठन को केवल ऐसे क्षेत्रों और जोनों में स्थापित किया गया है, जिन्हें दुश्मन के हमले के दृष्टिकोण से सामरिक और रणनीतिक रूप से संवेदनशील माना जाता है. और उन्हीं 244 जिलों में मॉक ड्रिल कराने की योजना बनी है. ये जिले भारत और पाकिस्तान सीमा से जुड़े हैं, जिसमें जम्मू कश्मीर, राजस्थान, गुजरात, पंजाब जैसे राज्यों के डिस्ट्रिक्ट आते हैं. वहीं, कुछ ऐसे भी संवेदनशील टाउन भी हैं जिन्हें सिविल डिफेंस डिस्ट्रिक्ट के रूप में परिवर्तित किया गया है.

नागरिक सुरक्षा का उद्देश्य जीवन बचाना, संपत्ति की हानि को न्यूनतम करना, उत्पादन की निरंतरता बनाए रखना और लोगों का मनोबल ऊंचा रखना होता है. युद्ध और आपातकाल के समय सिविल डिफेंस ऑर्गनाइजेशन की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, जिसमें वह आंतरिक क्षेत्रों की रक्षा करता है. सशस्त्र बलों को सहायता प्रदान करता है.

कौन-कौन होगा सिविल मॉक ड्रिल में शामिल?

  • जिला अधिकारी
  • स्थानीय प्रशासन
  • सिविल डिफेंस वार्डन
  • पुलिसकर्मी
  • होम गार्ड्स
  • कॉलेज-स्कूल छात्र
  • नेशनल कैडेट कॉर्प्स (NCC)
  • नेशनल सर्विस स्कीम (NSS)
  • नेहरू युवा केंद्र संगठन (NYKS)
Back to top button