चंपई सोरेन थामेंगे बीजेपी का दामन, अमित शाह से मुलाकात के बाद लिया फैसला

Champai Soren News: झारखंड की राजनीति में इन दिनों सियासी उथल-पुथल मची हुई है। राज्य के पूर्व सीएम चंपई सोरने 30 अगस्त को अब बीजेपी का दामन थामेंगे।

झारखंड की राजनीति में इस वक्त भूचाल आया हुआ है। वजह है पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन (Champai Soren) के बीजेपी में शामिल होने की आधिकारिक घोषणा। सोमवार देर रात चंपाई सोरेन ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात की थी। इसके बाद असम के मुख्यमंत्री और झारखंड बीजेपी के विधानसभा चुनाव के सह प्रभारी हिमंत बिस्व सरमा ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर चंपाई के बीजेपी में 30 अगस्त को शामिल होने की आधिकारिक घोषणा की ।

हिमंता बिस्व सरमा ने की घोषणा

अब ऐसी भी चर्चा है कि 30 अगस्त को चंपई सोरेन (Champai Soren) के साथ-साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा के कई बड़े नेता भी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। हिमंता बिस्व सरमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि झारखंड के पूर्व सीएम और हमारे देश के प्रतिष्ठित आदिवासी नेता चंपाई सोरेन जी ने कुछ समय पहले माननीय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी से मुलाकात की। वो आधिकारिक तौर पर 30 अगस्त को रांची में बीजेपी में शामिल होंगे।

असम के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 29 अगस्त को कैबिनेट की बैठक बुलाई है। कहा जा रहा है कि 28 अगस्त को वह चाईबासा में मुख्यमंत्री मंईयां योजना की लाभुक महिलाओं को सम्मान राशि देंगे। उसी दिन चंपाई झामुमो की सदस्यता और हेमंत मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे देंगे। अमित शाह से मुलाकात के बाद चंपाई को जेड प्लस सुरक्षा देने का निर्णय लिया गया है। झारखंड लौटने के बाद उन्हें नया सुरक्षा कवर दिया जाएगा। जानकारी मिली है कि अमित शाह चंपाई के भाजपा के दामन थामने के बाद सितंबर के पहले सप्ताह में उनके गांव जिलिंगगोड़ा जाएंगे। यहां वो अभिनंदन समारोह में शामिल होंगे।

Back to top button