पति की मौत के बाद पत्नी ने की अजीबोगरीब शर्त, चौंक गए डॉक्टर…

Rewa News: पति की मौत से टूट चुकी पत्नी ने पहले तो पोस्टमार्टम से इनकार कर दिया। हालांकि, बाद में वो एक अनोखी मांग लेकर अस्पताल पहुंची। उसने अपने मरे हुए पति के स्पर्म को सुरक्षित रखने का अनुरोध किया।

Rewa News: मध्य प्रदेश के c में एक महिला ने अस्पताल प्रशासन से अपने मृत पति के स्पर्म की डिमांड रख दी (Rewa wife demands to preserve sperm). महिला के पति एक सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गए थे. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां उनकी मौत हो गई. लेकिन पत्नी ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जाने से रोक दिया. उसकी मांग थी कि स्पर्म प्रिजर्व किया जाए. लेकिन मौत को 24 घंटे हो चुके थे. ऐसे में डॉक्टरों ने इससे मना कर दिया. बहरहाल, अधिकारियों के मान-मुनौअल के बाद महिला शव ले जाने के लिए मान गई है.

क्या है मामला?

सीधी जिले के चुरहट निवासी जितेंद्र सिंह गहरवार की सड़क हादसे में मौत हो गई थी. पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल की मोर्चुरी में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हादसे के वक्त पत्नी मौके पर नहीं थी. पुलिस की मौत की सूचना दी, जिस पर पत्नी ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया था. इसके बाद पुलिस हॉस्पिटल में मृतक की पत्नी के आने का इंतजार करती रही. 

अगले दिन जब पत्नी हॉस्पिटल आई तो उसने पुलिस और डॉक्टरों के सामने मृत पति के स्पर्म प्रिजर्व करने की डिमांड कर दी ताकि वह अपने पति के स्पर्म से ही जन्मे बच्चे से पूरी जिंदगी काट सके. यह सुनकर सभी हैरान हो गए. अस्पताल प्रशासन का कहना है कि जब तक स्पर्म को संरक्षित (Preserve) रखे जाने की मांग की गई, तब तक 24 घंटे हो चुके थे. वहीं, महिला ने आरोप लगाया कि उन्होंने हादसे के कुछ घंटों के बाद ही स्पर्म संरक्षित करने की मांग रख दी थी, इसके बावजूद लापरवाही बरती गई.

Back to top button