संभल में मिली मूर्तियां कितनी पुरानी? कार्बन डेटिंग से पता लगाने की तैयारी

Sambhal Temple News: उत्तर प्रदेश के संभल में 46 साल बाद खोले गए कार्तिकेय महादेव मंदिर में रविवार सुबह से पूजा-अर्चना शुरू हो गई।

Sambhal Mandir Update: उत्तर प्रदेश के संभल में करीब 46 साल बाद खोले गए कार्तिकेय महादेव मंदिर में स्थापित प्रतिमा और प्राचीन कुएं की अब कार्बन डेटिंग करवाई जाएगी। डीएम का कहना है कि कार्बन डेटिंग के बाद मंदिर के बारे में पता चल सकेगा कि वह कितना पुराना है। संभल के मंदिर (Sambhal Temple News) के बाहर शिव-हनुमान मंदिर का नाम लिखा जा रहा है। मंदिर के सामने प्राचीन संभलेश्वर महादेव लिखा गया है। अब इंतजार है भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण यानी एएसआई (ASI) की टीम का, जो मंदिर के कार्बन डेटिंग का काम शुरू करेगी।

कार्बन डेटिंग से पता चलेगा मूर्तियां कितनी पुरानी?

शिवमंदिर में सुरक्षा गार्ड तैनात कर दिया गया है, जबकि सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है. ASI की टीम के आते ही बस इसके सर्वे का काम शुरू हो जाएगा. कार्बन डेटिंग के जरिए पता लगाया जाएगा कि संभल के इस मंदिर में मिला शिवलिंग और मूर्तियां कितनी पुरानी हैं.

प्राचीन मंदिर मिलने के बाद पुलिस प्रशासन ने मंदिर इलाके में सर्तकता बढ़ा दी है। शनिवार से ही मंदिर और क्षेत्र में जगह-जगह पुलिस कर्मी तैनात हैं। वहीं पुलिस प्रशासन ने मंदिर के गर्भ गृह और आसपास सीसीटीवी कैमरे भी लगवा दिए हैं। जिससे वहां होने वाली हर गतिविधियों पर नजर रखी जा सके। वहीं मंदिर के जीर्णोद्धार का कार्य कराने का प्रयास जारी है।

Back to top button