India-UAE Relations: चीन पर भारी INDIA – UAE की यारी, इस्लामिक देशों में बढ़ती भारत की पकड़

22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कराई. एक महीने बाद अब 14 फरवरी को पीएम मोदी अबूधाबी के पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन करने जा रहे हैं.इस्लामिक देशों के बीच भारत की पकड़ तेजी से बढ़ रही है.

इमेज क्रेडिट: सोशल मीडिया

अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद करीब एक महीने बाद अब 14 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अबूधाबी के पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन करने जा रहे हैं. मुस्लिम देश में बने इस भव्य मंदिर के लिए 27 एकड़ जमीन यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन ज़ायेद अल नाह्यान ने लीज पर दी. पीएम मोदी ने भी अपने संबोधन में इस बात का जिक्र किया कि कैसे उनके एक बार के अनुरोध पर यूएई के राष्ट्रपति ने मंदिर के लिए जगह दे दी. बीते कुछ सालों में जिस तरह से यूएई के साथ भारत के संबंध मजबूत हुए है, वो मोदी सरकार की मजबूत कूटनीतिक का नतीजा है. दूसरे देशों के साथ संबंध मजबूत करने में मोदी सरकार ने कोई कसर भी नहीं छोड़ी है. खासकर इस्लामिक देशों के बीच भारत की पकड़ तेजी से मजबूत हो रही है.

भारत और यूएई के रिश्ते

मोदी के शासनकाल में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) अरब देशों में भारत का एक मजबूत और भरोसेमंद साथी बनकर उभरा है. दोनों देशों के बीच संबंध मजबूत हुए है. व्यापार दोनों देशों की दोस्ती का मजबूत स्तंभ है. कूटनीतिक के साथ यूएई के साथ दोस्ती का सबसे प्रमुख स्तंभ द्विपक्षीय व्यापार है. जानकारी के लिए बता दें कि बतौर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार यूएई का दौरा अगस्त 2015 में किया था. 34 साल पहले 1981 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने यूएई की यात्रा की थी. इसके बाद से वो 7 बार यूएई का दौरा कर चुके हैं.

‘द ऑर्डर ऑफ जायद’ से सम्मानित हुए पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा, मुझे याद है कि हवाई अड्डे पर क्राउन प्रिंस ने अपने पांच भाइयों के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया था। उस यात्रा के दौरान, मुझे एहसास हुआ जैसे कि मैं अपने परिवार से मिल रहा हूँ। मेरा सौभाग्य है कि यूएई ने मुझे अपने सर्वोच्च सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ जायद’ से सम्मानित किया है। ये सम्मान भी सिर्फ मेरा नहीं है, बल्कि करोड़ों भारतीयों का सम्मान है। आप सभी का सम्मान है।

मंदिर के लिए जिस जमीन पर लकीर खींच लें… मैं दे दूंगा

उन्होंने कहा, मुझे खुशी है कि अमीरात के साथियों ने भारतीयों को अपने दिल में जगह दी है, अपने सुख-दुख का साझीदार बनाया है। समय के साथ ये रिश्ता दिनों दिन और मजबूत होता जा रहा है। वर्ष 2015 में उनके सामने आप सब की ओर से यहां अबू धाबी में मंदिर का प्रस्ताव रखा तो वो तुरंत एक पल भी गंवाए बिना उन्होंने हां कर दिया। उन्होंने यहां तक कह दिया कि जिस जमीन पर लकीर खींच लेंगे… मैं दे दूंगा। अब अबू धाबी में इस भव्य-दिव्य मंदिर के लोकार्पण का समय आ गया है।

भारत का तीसरा बड़ा ट्रेड पार्टनर बना UAE

पीएम मोदी ने कहा, आज 21वीं सदी के इस तीसरे दशक में भारत और UAE का रिश्ता एक अभूतपूर्व ऊंचाई पर पहुंच रहा है। हम एक-दूसरे की progress में partner हैं। हमारा रिश्ता talent का है, innovation का है, culture का है। आज यूएई भारत का तीसरा सबसे बड़ा ट्रेड पार्टनर है।

Back to top button