India vs Australia 2nd ODI: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 99 रनों से रौंदा, सीरीज पर कब्जा
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे वनडे में 99 रन से करारी शिकस्त दी। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 217 रन पर ढेर कर दिया। कंगारू टीम को 317 रन का संशोधित टारगेट मिला था।
भारत ने दूसरी एकदिवसीय मुकाबले में भी ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह रौंद दिया है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 399 रन बनाये थे लेकिन बारिश में बाधित हुए मैच में उन्हें संशोधित लक्ष्य दिया गया था। ऑस्ट्रेलिया को 33 ओवरों में 317 रन का टारगेट हासिल हुआ था लेकिन मेहमान टीम महज 217 रनों में ऑलआउट हो गई। इस तरह इंडिया ने इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।
मैच में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। हालांकि उसे ये भारी पड़ा। टीम इंडिया ने 399 रन ठोक डाले। इसमें शुभमन गिल के 104, श्रेयस अय्यर ने 105, केएल राहुल के 52 और सूर्यकुमार यादव के नाबाद 72 रन शामिल रहे। इसके बाद जब ऑस्ट्रेलियाई टीम 400 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो कुछ देर बाद बारिश आ गई। इसके बाद लक्ष्य को 33 ओवर में 317 रन कर दिया गया। इसका पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 28.2 ओवर में 217 रन पर आउट हो गई। टीम इंडिया के लिए रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने 3-3 विकेट लिए। प्रसिद्ध कृष्णा ने 2 और मोहम्मद शमी ने एक विकेट निकाला।
मैच में भारत ने कई ऐतिहासिक और गजब रिकॉर्ड्स अपने नाम किया
- पहला रिकॉर्ड तो यही है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम का अब तक का यह सबसे बड़ा स्कोर है. टीम ने 5 विकेट गंवाकर 399 रन बनाए. इससे पहली भारतीय टीम ने नवंबर 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 विकेट पर 383 रन बनाए थे.
- भारतीय टीम वनडे इंटरनेशनल में 3 हजार छक्के लगाने वाली पहली टीम भी बन गई है.
- भारत के खिलाफ वनडे में सबसे महंगे गेंदबाज
- 0/106 – नुवान प्रदीप (श्रीलंका), मोहाली, 2017
- 0/105 – टिम साउदी (न्यूजीलैंड), क्राइस्टचर्च, 2009
- 2/103 – कैमरन ग्रीन (ऑस्ट्रेलिया), इंदौर, 2023
- 3/100 – जैकब डफी (न्यूजीलैंड), इंदौर,2023
एक साल में 5 शतक लगाने वाले भारतीय प्लेयर
विराट कोहली (2012, 2017, 2018, 2019)
रोहित शर्मा (2017, 2018, 2019)
सचिन तेंदुलकर (1996, 1998)
राहुल द्रविड (1999)
सौरव गांगुली (2000)
शिखर धवन (2013)
शुभमन गिल (2023)
25 साल से कम उम्र में एक साल में 5 शतक लगाने वाले प्लेयर
सचिन तेंदुलकर, 1996
ग्रीम स्मिथ, 2005
उपुल थरंगा, 2006 (सबसे युवा)
विराट कोहली, 2012
शुभमन गिल, 2023