IND vs AUS 3rd Test: गाबा में बारिश के कारण पहले दिन का खेल हुआ रद्द, दूसरे दिन 98 ओवर का खेल

India vs Australia 3rd Test: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है. अब ब्रिसबेन में इसके तीसरे मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है. भारतीय कप्तान रोहित ने पहले दिन टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है. लेकिन बारिश के कारण सिर्फ 13.2 ओवर का खेल हुआ. ऑस्ट्रेलिया ने बिना किसी नुकसान के 28 रन बना लिए हैं.

India vs Australia: पर्थ और एडिलेड के बाद अब ब्रिसबेन में तीसरा टेस्ट शुरू हुआ. 14 दिसंबर से होने वाले इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. पिच और मौसम को देखते हुए तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद थी. हालांकि, ऐसा नहीं हुआ. जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप में से किसी को भी उम्मीद के मुताबिक स्विंग या सीम मूवमेंट नहीं मिली.

पहले दिन बारिश के कारण सिर्फ 13.2 ओवर का खेल हो सका. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया की टीम ने बिना विकेट गंवाए 28 रन बनाए. उस्मान ख्वाजा 47 गेंद में 19 रन और नाथन मैकस्वीनी 33 गेंद में 4 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. अंपायर्स ने पहले दिन नुकसान हुए ओवरों की भरपाई करने के लिए अगले 4 दिन हर रोज कम से कम 98 ओवर कराने का फैसला किया है. वहीं खेल का दूसरा दिन आधा घंटा पहला शुरू होगा. भारतीय समय के अनुसार मुकाबला सुबह 5:50 के बजाय 5:20 बजे से शुरू होगा.

भारत प्लेइंग 11: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), रविंद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप

ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग 11: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड

भारत के लिए WTC फाइनल का समीकरण

भारत को सीधे WTC फाइनल में क्वालिफाई करना है तो इस सीरीज को 4-1 या 3-1 से जीतना होगा. वहीं अगर भारतीय टीम इस सीरीज में 3-2 से जीत हासिल करती है. रोहित शर्मा की टीम को फाइनल में जाने के लिए ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका में कम से कम एक मैच ड्रॉ खेलना होगा. 5 मैचों की ये सीरीज 2-2 से ड्रॉ होती है, भारत को क्वालिफाई करने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रीलंका की जीत जरूरी होगी.

अगर टीम इंडिया को इस सीरीज में 2-3 से हार का सामना करना पड़ता है तो उसे साउथ अफ्रीका के पाकिस्तान के खिलाफ 2-0 से जीत की उम्मीद करनी होगी. साथ ही ये भी उम्मीद करनी होगी कि ऑस्ट्रेलिया की टीम श्रीलंका के खिलाफ कम के कम एक ड्रॉ खेले.

Back to top button