
IND vs AUS: भारत ने गंवाई BGT सीरीज, टूटा डब्ल्यूटीसी फाइनल का सपना
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को तीसरे दिन ही सिडनी टेस्ट मैच में 6 विकेट से हरा दिया. इसके साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 3-1 से जीत ली.
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने इसके साथ 10 साल बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया.भारत की लगातार तीसरी बार इस ट्रॉफी को अपने नाम करने की हसरत पूरी नहीं हो सकी. ऑस्ट्रेलिया ने डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए क्वालीफाई भी कर लिया. भारत का डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया.
टीम इंडिया का डब्ल्यूटीसी फाइनल का सपना टूटा
टीम इंडिया की सिडनी टेस्ट हारने के बाद उसका साउथ अफ्रीका के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल में खेलने का सपना टूट गया है. अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनिशप के फाइनल में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीमें जून में लॉडर्स में आमने सामने होंगी.
रोहित और कोहली की खराब फॉर्म हार का कारण
रोहित और कोहली के खराब फॉर्म भी टीम इंडिया की हार की मुख्य वजह रही। रोहित तीन टेस्ट की पांच पारियों में 31 रन बना सके। पांचों बार उन्हें कमिंस ने आउट किया। इस पूरे दौरे पर विराट नौ पारियों में 23.75 की औसत से 190 रन बना सके। पर्थ और मेलबर्न में दो पारियों में 136 रन को छोड़ दिया जाए तो बाकी सात पारियों में उन्होंने महज 54 रन बनाए हैं।
कोहली नौ पारियों में आठ बार ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंद पर छेड़छाड़ करने के प्रयास में विकेट के पीछे कैच आउट हुए। ये दोनों खिलाड़ी टीम में सबसे ज्यादा अनुभवी थे और इनका बल्ला नहीं चलना भारत के लिए घातक साबित हुआ। रोहित और विराट पहले भी बीजीटी सीरीज का हिस्सा रहे हैं और उन्हें वहां की पिच का अनुभव था, लेकिन वे फ्लॉप साबित हुए।
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया 185 रनों पर सिमट गई थी, इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया 181 ही रन बना पाई। 4 रनों की बढ़त के बाद भारत ने दूसरी पारी में 157 रन बनाए थे। 162 रन को डिफेंड करने में भारत को जसप्रीत बुमराह की कमी खली, बैक स्पाजम के चलते बुमराह ने तीसरे दिन बॉलिंग नहीं की।