World Cup टीम में से सिर्फ 4 खिलाड़ियों को मौका, टी20 के लिए नई टीम?
Cricket: भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप की हार से आगे बढ़ते हुए नए सीरीज के लिए निकल पड़ी. गुरुवार से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत होने जा रही है. BCCI ने इसके लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी है. टीम में ज्यादातर वो खिलाड़ी है जो एशियन गेम्स में हिस्सा लेकर लौटे हैं. वर्ल्ड कप खेलने वाली टीम से सिर्फ 4 खिलाड़ियों को ही रखा गया है. हालांकि आखिरी दो मैच के लिए श्रेयस अय्यर को टीम में जगह दी गई है.
वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में टीम इंडिया के जीत का सपना ऑस्ट्रेलिया ने तोड़ा. अपने घर पर खिताब जीतने से चूकी टीम इंडिया अब टी20 विश्व कप की तैयारी में लगेगी. 7 महीनों में ही यह टूर्नामेंट खेला जाना है जिसके लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज ही पहली सीढी होगी. युवाओं के सजी टीम चयनकर्ताओं ने 5 मैचों की सीरीज में उतारने का फैसला लिया. सूर्यकुमार यादव को कप्तानी की दी गई है जबकि ऋतुराज गायकवाड़ उप कप्तान बनाए गए हैं. आखिरी टी20 में श्रेयस अय्यर उप कप्तान के तौर पर टीम के साथ जुड़ेंगे.
वर्ल्ड कप टीम में से सिर्फ 4 खिलाड़ी
भारत के लिए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप खेलने वाले खिलाड़ियों में से सिर्फ 3 ही ऐसे खिलाड़ी हैं जिनको ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चुना गया है. विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को कप्तानी दी गई है. विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन के अलावा सिर्फ तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को ही टी20 सीरीज के लिए चुनी गई टीम में रखा गया है.
धुरंधरों को टीम में नहीं चुना
रोहित शर्मा और विराट कोहली को टी20 विश्व कप 2022 के बाद से ही टीम में नहीं चुना जा रहा. केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है. हार्दिक पंड्या चोटिल हैं जबकि मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को इस फॉर्मेट से बाहर रखने का फैसला लिया गया है. श्रेयस अय्यर शुरुआती 3 मैच नहीं खेलेंगे जबकि आखिरी दो मुकाबले में उप कप्तान के तौर पर टीम से जुड़ेंगे.
भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज
23 नवंबर पहला टी20 विशाखापत्तनम, 26 नवंबर दूसरा टी20 त्रिवेंद्रम, 28 नवंबर तीसरा टी20 रायपुर, 1 दिसंबर चौथा टी20 गुवाहाटी, 3 दिसंबर पांचवां टी20 बैंगलोर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की टी20 टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उप कप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार