IND vs BAN: गिल-पंत के बीच शतकीय साझेदारी, भारत का स्कोर 170 पार
IND vs BAN 1st Test: भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई में जारी टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन है। भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 376 रन बनाए थे। वहीं, बांग्लादेश की पहली पारी 149 रन पर सिमट गई थी। टीम इंडिया अपनी बढ़त को 400 के पार पहुंचाने उतरी है।
भारत-बांग्लादेश के बीच 2 (IND vs BAN 1st Test) मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच (19 सितंबर) से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा। 21 सितंबर को मैच का तीसरा दिन है। चेन्नई में रात और सुबह में बारिश हुई है। हालांकि, इसका मैच पर असर पड़ने की संभावना नहीं है। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने दूसरी पारी में 3 विकेट पर 81 रन बना लिए थे। आज शुभमन गिल 33 और ऋषभ पंत 12 रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारत ने 38 ओवर में 3 विकेट पर 129 रन बना लिए हैं। बढ़त 356 रन की हुई। शुभमन गिल 57 और ऋषभ पंत 36 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 62 रन की साझेदारी।
गिल के बाद ऋषभ पंत ने अर्धशतक जड़ा
शुभमन गिल के बाद ऋषभ पंत ने भी अर्धशतक लगाया है। पंत दिसंबर 2022 के बाद पहली बार कोई टेस्ट खेल रहे हैं और उसी में अर्धशतक लगा दिया है। पंत ने शानदार कमबैक किया है। भारत ने बांग्लादेश पर 380 से ज्यादा रन की लीड ले ली है। भारत का स्कोर फिलहाल तीन विकेट पर 150 रन से ज्यादा है। पंत 50 रन और गिल 69 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
चेपॉक में एक नया रिकॉर्ड भी बना है। इस मैदान पर शुक्रवार को 17 विकेट गिरे। यह इस मैदान पर किसी टेस्ट में एक दिन में सबसे ज्यादा विकेट गिरने का रिकॉर्ड है। इससे पहले 1979 में भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट के तीसरे दिन 15 विकेट गिरे थे। वहीं, साल 2021 में भारत इंग्लैंड के बीच टेस्ट में दो दिन 15-15 विकेट गिरे थे। इस टेस्ट के दूसरे और चौथे दिन चार-चार विकेट गिरे थे। भारत-बांग्लादेश के बीच टेस्ट में दूसरे दिन 17 विकेट गिरे और कुल 267 रन बने।