IND vs ENG 1st Test: टीम इंडिया को पहला झटका, कप्तान रोहित आउट हुए..यशस्वी का अर्द्धशतक

IND vs ENG, 1st Test Match, Live Updates: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट की सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में है. हैदराबाद में ये दोनों टीमों के बीच खेला जा रहा पहला टेस्ट है. भारत का अपने घर में टेस्ट रिकॉर्ड शानदार रहा है और उस लिहाज से इंग्लैंड के लिए ये सीरीज एक बड़ा चैलेंज है.

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया प्लेटफार्म
  • 25 Jan 2024 03:42 PM (IST)
  • IND vs ENG 1st Test Live: टीम इंडिया के 50 रन यशस्वी जायसवाल ने टीम इंडिया को तेज शुरुआत दिलाई है. युवा ओपनर ने पहली गेंद से ही बाउंड्री बरसानी शुरू की, जिसके दम पर टीम इंडिया ने सिर्फ 7 ओवरों में ही 50 रन पूरे कर लिए. कप्तान रोहित भी यशस्वी का अच्छा साथ दे रहे हैं.

पहली पारी में 250 रन भी नहीं बना सका इंग्लैंड

हैदराबाद टेस्ट में इंग्लैंड की पहली पारी सिमट गई है. इंग्लैंड ने पहली पारी में 246 रन बनाए हैं. इंग्लैंड का आखिरी विकेट बेन स्टोक्स के तौर पर गिरा, जो 70 रन बनाकर बुमराह का शिकार बने.

स्टोक्स की कप्तानी पारी

बेन स्टोक्स ने कप्तानी पारी खेलते हुए भारत के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट की पहली पारी में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. स्टोक्स ने अपना अर्धशतक छक्के से पूरा किया. एक ओर से गिरते विकेटों के बीच स्टोक्स दूसरा छोर संभाले जमे रहे. और, एक बार जब वो पिच पर सेट हो गए, उन्होंने अपने शॉट खेलने शुरू कर दिए.

Back to top button