IND vs ENG, ICC World Cup 2023: टीम इंडिया पहुंची इकाना स्टेडियम, प्रैक्टिस की तैयारी

India vs England, ICC world Cup Updates: पूर्व विजेता इंग्लैंड की हालत टाइट है. वर्ल्ड कप के लिए चुने 15 खिलाड़ियों में सभी को आजमा कर देख लिया. पर जीत इनके हाथ नहीं लग रही है. अब आज सामने भारत है, जो टूर्नामेंट की इकलौती अजेय टीम है. आज मेन इन ब्लू की जीत का सिक्सर या इंग्लैंड का एक और सरेंडर होगा.

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया प्लेटफार्म

टीम इंडिया पहुंची इकाना स्टेडियम

भारतीय क्रिकेट टीम लखनऊ के इकाना स्टेडियम पहुंच गई है और खिलाड़ियों ने अभ्यास भी शुरू कर दिया है.

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया प्लेटफार्म

पिच रिपोर्ट की अपडेट

इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान नासीर हुसैन और भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि इकाना स्टेडियम की पिच में टर्न है और इस पर स्पिनरों को मदद करेगी. रात के समय में बल्लेबाजी करना आसान हो जाएगा.

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया प्लेटफार्म

भारत की सेमीफाइनल पर नजरें

भारतीय क्रिकेट टीम ने अभी तक इस टूर्नामेंट में पांच मैच खेले हैं और पांचों में उसे जीत मिली है. इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच में अगर टीम इंडिया को जीत मिलती है तो वह सेमीफाइनल में लगभग अपनी जगह पक्की कर लेगी.

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया प्लेटफार्म

कप्तान रोहित शर्मा बिना बल्ले के लगायेगे सैंकड़ा!

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, लखनऊ में आज इंग्लैंड के खिलाफ बिना बल्ले के सैंकड़ा जडने वाले हैं. वो मैदान पर उतरते ही शतक जमाएंगे. क्योंकि आज का मैच बतौर कप्तान उनका 100वां इंटरनेशनल मैच है.

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया प्लेटफार्म

99 मैचों में कप्तान रोहित शर्मा

कप्तान रोहित शर्मा ने जिन 99 इंटरनेशनल मैचों में कप्तानी की, उसमें 9 टेस्ट, 39 वनडे और 51 T20 मैच है. टेस्ट में उन्होंने 55.56 प्रतिशत मुकाबले जीते हैं. उसके अलावा वनडे में 74.36 प्रतिशत मुकाबले, जबकि T20 में 76.48 प्रतिशत मैच रोहित ने जीते हैं.

Back to top button