एशियन गेम्स: भारतीय क्रिकेट टीम, नेपाल को 23 रन से हराकर सेमीफाइनल में
भारत ने एशियन गेम्स में क्रिकेट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। टीम इंडिया ने मंगलवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल में नेपाल को 23 रन से हरा दिया।
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट खोकर 202 रन बनाए। भारत के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने टी-20 करियर की पहली सेंचुरी जमाई। उन्होंने 48 बॉल पर सेंचुरी पूरी की। रिंकू सिंह ने 15 गेंद पर 37 रन बनाए, ऋतुराज गायकवाड़ और शिवम दुबे ने 25-25 रन की पारी खेली।
जवाब में नेपाल की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 179 रन ही बना सकी। नेपाल के लिए सबसे ज्यादा रन दीपेंद्र सिंह ऐरी ने बनाए। उन्होंने 15 बॉल पर 32 रन की पारी खेली। उनके अलावा संदीप जोरा और कुशल मल्ला ने 29-29 रन का योगदान दिया। कुशल भुर्तेल 28 रन बनाए।
सेमीफाइनल में भारत का सामना बांग्लादेश और मलेशिया के बीच होने वाले मैच के विजेता से 6 अक्टूबर को होगा।
भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश को मेंस क्रिकेट इवेंट में सीधा क्वार्टर फाइनल में एंट्री मिली है। वहीं, नेपाल की टीम ग्रुप स्टेज में मंगोलिया और मालदीप को हराकर अंतिम-8 में पहुंची थी।
एशियम गेम्स में भारतीय क्रिकेट टीम यंगस्टर्स से सजी हुई है। युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ कप्तान हैं। IPL में शानदार प्रदर्शन करने वाले रिंकू सिंह, तिलक वर्मा और आकाश दीप को भी टीम में जगह दी गई है। यहां टी-20 में हमारे दो प्लेयर्स का प्रदर्शन इस ग्राफिक्स से जानिए।