Asian Champions Trophy: भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत आज, मुफ्त में कैसे देखें मैच?
Asian Champions Trophy: हॉकी एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 में आज 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत होगी। ये दोनों टीमे अपने आखिरी ग्रुप-स्टेज मुकाबले में एक-दूसरे से भिड़ेंगे। पिछली भिड़ंत में भारत ने पाकिस्तान को 10-2 से हराया था।
IND vs PAK: एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी (Asian Champions Trophy 2024) में आज डिफेंडिंग चैंपियन भारत का सामना पाकिस्तान से होगा। मुकाबला चीन के हुलुनबुइर में भारतीय टाइमिंग के हिसाब से दोपहर 1:15 बजे से शुरू होगा। भारत ने अभी तक अपने सारे मैच जीते हैं। टीम ने अपने सभी 4 मैच जीते हैं। वहीं पाकिस्तान 4 में से 2 मुकाबले जीतकर पॉइंट्स टेबल में भारत के बाद दूसरे नंबर पर है। दोनों टीमें पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं।
कप्तान हरमनप्रीत भी उत्साहित
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने पेरिस ओलंपिक का शानदार फॉर्म बरकरार रखा है और वह पाकिस्तान के खिलाफ खेलने को लेकर काफी उत्साहित हैं। हरमनप्रीत ने कहा,‘मैं अपने जूनियर दिनों से पाकिस्तान के कुछ खिलाड़ियों के खिलाफ खेलता आया हूं और हमारे बीच एक खास रिश्ता है। वे मेरे भाई जैसे हैं। हालांकि, मैदान पर हम उन्हें किसी अन्य विरोधी की तरह ही खेलेंगे और अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखेंगे।’
भारत सबसे सफल टीम- एशियन चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 13 साल पहले 2011 में हुई थी। भारतीय हॉकी टीम एशियन चैंपियंस ट्रॉफी की डिफेंडिंग चैंपियन है। भारत ने चार और पाकिस्तान ने तीन बार खिताब जीता है। वहीं 2021 में साउथ कोरिया ने टाइटल जीता था।
आपको बता दे कि पुरुष एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान दोपहर 1:15 बजे (भारतीय समयानुसार) आमने-सामने होंगे। भारत बनाम पाकिस्तान मैच का लाइव टेलीकॉस्ट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के सोनी स्पोर्ट्स टेन 1 और टेन 1 एचडी चैनल पर किया जाएगा। भारत बनाम पाकिस्तान मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनीलिव ऐप और वेबसाइट पर मुफ्त में उपलब्ध होगी।