
IND vs SL: आखिरी मुकाबले के लिए तैयार भारत, श्रीलंका का टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला
IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का आज तीसरा एवं आखिरी मुकाबला है। दोनों टीमों के बीच यह मैच कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में है। श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में भारत की प्लेइंग इलेवन में कुल तीन बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
IND vs SL 3rd ODI India Playing 11: श्रीलंका के खिलाफ चल रही IND vs SL वनडे सीरीज में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। भारत ने तीन मैचों की सीरीज की शुरुआत ड्रॉ से की थी, लेकिन दूसरा मैच श्रीलंका से 32 रनों से हार गया गए। उस मैच में वॉशिंगटन सुंदर भारत के सबसे प्रभावी गेंदबाज साबित हुए थे, उन्होंने तीन विकेट लिए थे। टी20 में क्लीन स्वीप झेलने के बाद श्रीलंका ने दमदार वापसी है। पहले वनडे में स्कोर का बचाव करते हुए आखिरी गेंद पर मैच टाई कराया। वहीं, दूसरे वनडे में भारत को 32 रन से शिकस्त दी। श्रीलंका के लिए वनडे सीरीज अभी तक शानदार रही है। वहीं, भारत को आखिरी वनडे जीतकर सीरीज बराबर करने का मौका है।
टॉस निभाएगा अहम रोल
पहले और दूसरे मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और दोनों ही बार स्कोर का बचाव किया है। मुश्किल पिच पर भारत को गेंदबाजी और बल्लेबाजी से उम्दा प्रदर्शन करना होगा। देखा जाए तो दोनों टीमों के एक-दूसरे के खिलाफ रिकॉर्ड में भारतीय टीम का पलड़ा भारी है। भारत और श्रीलका के बीच अब तक 170 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए। इस दौरान भारत ने 99 मैचों में जीत हासिल की, जबकि श्रीलंका 58 मुकाबलों में विजयी हुआ। वहीं एक 11 मैच बेनतीजा रहे। इसके अलावा दो मैच टाई रहे।
गिल- कोहली को दिखाना होगा दम
शुभमन गिल और विराट कोहली को उम्दा प्रदर्शन करना होगा। दोनों ही बल्लेबाजों ने अभी तक बढ़ी पारी नहीं खेली है। हालांकि, दोनों के पास मैच का रुख बदलने की क्षमता है।
श्रीलंका ने दूसरा वनडे मैच जीतकर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। आखिरी वनडे मैच में भारत वापसी करना चाहेगा। कप्तान रोहित शर्मा फॉर्म में हैं। उन्हें टीम के अन्य खिलाड़ियों का भी साथ चाहिए होगा। वहीं, श्रीलंका अभी तक अच्छा करती आई है।
तीसरे वनडे में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज.
श्रीलंका: अविष्का फर्नांडो, पथुम निसंका, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका (कप्तान), जनिथ लियानागे, कुसल मेंडिस, डुनिथ वेलालगे, अकिला धनंजय, जेफरी वेंडरसे, असिथा फर्नांडो