
IND vs SL: रोहित और विराट की वापसी…राहुल या पंत की होगी विदाई? श्रीलंका के खिलाफ पहला वनडे आज
India vs Sri Lanka 1st ODI: भारत बनाम श्रीलंका तीन मैच की वनडे सीरीज का आगाज आज यानी 2 अगस्त से होने जा रहा है। 6 महीने बाद टीम इंडिया वनडे मैच खेलने वाली है।
श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20I सीरीज 3-0 से जीतने के बाद अब भारत अपने अगले मिशन की ओर बढ़ चुका है। अब रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम 2 अगस्त यानी आज श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच खेलेगी। इस सीरीज के जरिए रोहित शर्मा और विराट कोहली क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं। टी20 वर्ल्ड कप के बाद इन दोनों दिग्गजों ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था, जिसके बाद यह उनका पहला मैच होगा। वहीं रोहित शर्मा का यह नए कोच गौतम गंभीर के साथ भी पहला असाइनमेंट है। रोहित शर्मा पहले वनडे में किस प्लेइंग XI के साथ उतरेंगे ये सबसे बड़ा सवाल है।
ऋषभ या राहुल किस कीपर के साथ मैदान पर होगी रोहित सेना
रोहित शर्मा के लिए सिरदर्दी विकेट कीपर को चुनने को लेकर होगी। केएल राहुल ने पिछले कुछ समय में इस फॉर्मेट में अपनी बैटिंग और विकेट कीपिंग से प्रभावित किया है। मगर अब टीम में ऋषभ पंत की वापसी हो गई है तो टीम इंडिया अपने बेस्ट विकेट कीपर के साथ भी मैदान पर उतरना चाहेगी। फिलहाल तो केएल राहुल के पहले वनडे में खेलने के चांसेस काफी अधिक दिखाई दे रहे हैं। अगर शुरुआती दो मैचों में राहुल अच्छा प्रदर्शन नहीं करते तो तीसरे वनडे में पंत को मौका मिल सकता है।
India vs Sri Lanka 1st ODI कहाँ और कब देखे मैच?
भारत बनाम श्रीलंका का पहला वनडे मैच 2 अगस्त यानी गुरुवार को दोपहर 2:30 बजे से आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में खेला जाएगा। पहले वनडे मैच का लाइव टेलीकास्ट टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 (हिंदी) SD और HD, सोनी स्पोर्ट्स टेन 4 (तमिल या तेलगू) और सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 SD और HD में देखा जा सकता है।
IND vs SL संभावित प्लेइंग 11
भारत – रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रियान पराग, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, खलील अहमद
श्रीलंका- चरिथ असलंका (कप्तान), कुसल मेंडिस, पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, निशान मदुश्का, जनिथ लियानागे, कामिंडु मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, वानिंदु हसरंगा, महेश थीक्षाना, असिथा फर्नांडो,